BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 फ़रवरी, 2007 को 17:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिंगुर में हिंसक झड़प में 20 घायल
प्रदर्शनकारी
घायलों में छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं
पश्चिम बंगाल के सिंगुर क़स्बे में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं, प्रदर्शनकारी सिंगुर में टाटा मोर्टस का नया प्लांट लगाने की योजना का विरोध कर रहे हैं.

यह सिंगुर में हिंसक प्रदर्शनों का दूसरा दिन है, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे खेती योग्य ज़मीन पर औद्योगिक इकाई लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं जबकि राज्य सरकार का कहना है कि ज़मीन के लिए पहले ही मुआवज़ा दिया जा चुका है.

हिंसा की घटनाएँ कमारकुंडू रेलवे स्टेशन के पास हुई है जो सिंगुर के निकट है, घायल होने वाले लोगों में छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली विपक्षी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं जबकि सत्ताधारी वामपंथी दलों के कार्यकर्ता इसका समर्थन कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल सरकार ने एक हज़ार एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण करके उसे टाटा मोर्टस को सौंप दिया है जहाँ वह एक लाख रूपए मूल्य वाली 'जनता कार' का उत्पादन करेगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंगुर में चावल की बहुत अच्छी खेती होती है और वहाँ के किसानों को इस परियोजना की वजह से विस्थापित होना पड़ा है.

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच उस समय झड़प हुई जब वे अधिग्रहीत ज़मीन के बाहर लगी बाड़ को पार करने की कोशिश कर रहे थे.

प्रशासन ने क़ानून-व्यवस्था क़ायम रखने के लिए सिंगुर में धारा 144 लागू कर दिया है लेकिन उसकी अवज्ञा करते हुए प्रदर्शनकारी पिछले दो दिनों से वहाँ पुलिस से उलझ रहे हैं.

प्रशासन का इरादा अधिग्रहीत ज़मीन के चारों तरफ़ दीवार बनाने का है और प्रदर्शनकारी इसका विरोध कर रहे हैं.

तृणमूल काँग्रेस की नेता ममता बनर्जी सोमवार को सिंगुर पहुँचने वाली थीं लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है. इसकी जगह वे हुगली के उस अस्पताल में गईं जहाँ घायल प्रदर्शनकारियों का इलाज चल रहा है.

तृणमूल काँग्रेस ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चक्का जाम हड़ताल का आह्वान किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
संदिग्ध माओवादियों का शोरूम पर हमला
04 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
टाटा को ज़मीन देने पर प्रदर्शन जारी
03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
तृणमूल के बंद से जनजीवन अस्त व्यस्त
09 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल में बंद का आंशिक असर
03 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
तृणमूल की बंगाल हड़ताल अवैध
30 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>