|
पाकिस्तान में विस्फोट, तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सैनिक अधिकारियों ने कहा है कि पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत के टांक शहर में शनिवार को एक आत्मघाती हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई. हमले में हमलावर भी मारा गया. हमले में छह अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं. यह इलाक़ा अफ़ग़ान सीमा के निकट दक्षिणी वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़े के नज़दीक पड़ता है. ख़बरों में कहा गया है कि हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार एक सैनिक काफ़िले से टकरा दी जिसमें सैनिकों का एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वो सैनिक काफ़िला दक्षिणी वज़ीरिस्तान की तरफ़ जा रहा था. सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि एक घायल की हालत गंभीर थी. स्थानीय अधिकारियों का कहना था कि हमलावर का शव घटनास्थल से बरामद हुआ है जिसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही थी. हमले में जिस कार में विस्फोटक भर कर लाए गए थे, उसके परख़च्चे उड़ गए. सेना ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है. पास में ही लक्की मारवाट क़स्बे में भी एक संदिग्ध चरमपंथी ने एक वीडियो और संगीत की दुकान के बाहर बम रखने की कोशिश की लेकिन बम वहीं फट गया और उसकी भी वहीं मौत हो गई. उस बम विस्फोट में आसपास की अनेक दुकानों को नुक़सान पहुँचा है. किसी ने उस बम धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अतीत में तालेबान इस तरह की संगीत दुकानों को निशाना बनाते रहे हैं. दक्षिणी वज़ीरिस्तान के बारे में कहा जाता है कि वहाँ अल क़ायदा और तालेबान के बहुत से सदस्य सक्रिय हैं. पाकिस्तानी सेना ने साल 2003 के आख़िर में दक्षिण वज़ीरिस्तान में अल क़ायदा के ठिकानों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया था तब से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के क़रीब 700 जवान मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में हुए धमाके में तीन की मौत29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम28 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर में विस्फोट, 11 की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में बम धमाका, दो की मौत26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान अफ़ग़ानिस्तान में 'स्कूल खोलेंगे'23 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके में चार पाकिस्तानी सैनिक मरे22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर पर दावा ग़लत: पाकिस्तान18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर पाकिस्तान में छिपे हैं'17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||