|
पेशावर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पेशावर शहर में शनिवार को हुए धमाके में मारे गए पुलिस अधिकारियों के अंतिम संस्कार के मौके पर करीब दो हज़ार लोग इकट्ठा हुए हैं. इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. शनिवार को पेशावर में एक मस्जिद के पास ज़ोरदार बम धमाका हुआ था जिसमें 14 लोग मारे गए थे और तीस से ज़्यादा घायल हुए थे. उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत के मुख्यमंत्री अक्रम दुर्रानी ने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इस धमाके के बाद जातीय हिंसा भड़क सकती है. अक्रम दुर्रानी ने इस घटना की संयुक्त जाँच करवाने की घोषणा की है जिसमें प्रांतीय और केंद्रीय अधिकारी शामिल होंगे. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को हुए विस्फोट में हमलावरों ने पुलिसवालों को अपना निशाना बनाया था. ये पुलिसकर्मी शिया समुदाय के एक जुलूस के साथ तैनात किए गए थे. जिस मस्जिद के पास धमाका हुआ था वहाँ मोहर्रम को देखते हुए कड़ी सुरक्षा चौकसी थी. विस्फोट के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को इस्लामाबाद में पाँच सितारा होटल मैरियट में भी बम विस्फोट हुआ था जिसमें एक सुरक्षा गार्ड और हमलावर मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पेशावर में विस्फोट, 11 की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में बम धमाका, दो की मौत26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके में चार पाकिस्तानी सैनिक मरे22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में बम धमाकाभारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||