|
भारतीय अख़बारों में छाया टाटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोरस के अधिग्रहण की रस्साकशी में टाटा की जीत की खुशी कंपनी ही नहीं बल्कि भारतीय मीडिया भी मना रहा है. भारत के हिंदी और अंग्रेज़ी अख़बारों में से नब्बे प्रतिशत के मुखपृष्ठ पर टाटा की ख़बर छपी है. रतन टाटा ने कोरस के अधिग्रहण के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू भी दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पूरी प्रक्रिया के दौरान वो सो नहीं सके. जागरण, सहारा और हिंदुस्तान की हेडलाईन है भारत ने मनावाया लोहा जबकि पंजाब केसरी लिखता है कोरस टाटा की झोली में. अंग्रेज़ी के अख़बार ख़ासकर आर्थिक अख़बारों ने टाटा पर बहुत सामग्री दी है. जहां इकोनोमिक टाइम्स ने मुखपृष्ठ पर ख़बर के साथ ही विश्लेषण छापा है. अख़बार में अधिग्रहण के बारे में लिखा गया है कि इसके साथ ही अब भारतीय कंपनियों के बढ़ते प्रभाव का पता चल रहा है. कोरस के साथ मिलकर टाटा अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी हो गई है और दुनिया की पांच शीर्ष स्टील कंपनियों में दो कंपनियां भारतीयों से जुड़ गई हैं. पहले नंबर पर आर्सलर मित्तल है. इंडियन एक्सप्रेस में रतन टाटा की मुस्कुराती हुई तस्वीर छापी गई है और हेडलाईन है भारतीय कंपनियों का अंतरराष्ट्रीय मानक. एक्सप्रेस के संपादकीय में लिखा गया है कि टाटा का यह क़दम भारत में हो रहे आर्थिक सुधारों का परिणाम है. वहीं द हिंदू लिखता है कि टाटा की सफलता कठिन रही है लेकिन रास्ता असंभव नहीं है. अख़बार लिखता है कि टाटा के लिए यूरोपीय बाज़ार में चुनौतियां हैं लेकिन नए बाज़ारों की उपलब्धता भी है. बिजनेस स्टैंडर्ड का कहना है कि नीलामी अंतिम फ़ैसला नहीं है क्योंकि कोरस के बोर्ड को इसे ख़ारिज़ करने का अधिकार है. कुछ अख़बारों ने यूरोप में श्रमिकों की यूनियनों का ज़िक्र करते हुए कहा है कि कोरस में श्रमिकों की कटौती करना टाटा के लिए मुश्किल काम होगा और इसके बगैर टाटा को इतनी बड़ी क़ीमत देने का फ़ायदा होना मुश्किल है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने रतन टाटा के बारे में लिखा है कि जब उन्होंने जेआरडी टाटा से टाटा के प्रबंध निदेशक का प्रभार लिया था तो किसी ने नहीं सोचा था कि रतन टाटा अपनी कंपनी को इतना आगे ले जा सकेंगे. कुल मिलाकर भारतीय अख़बारों में टाटा छाया हुआ है. एक कार्टून भी है जिसमें रतन टाटा कार में बैठे हुए हैं और कोरस वालों को कर रहे हैं टा-टा.टा-टा | इससे जुड़ी ख़बरें ब्राज़ीलियाई कंपनी कर सकती है दावेदारी22 अक्तूबर, 2006 | कारोबार कोरस ने सीएसएन की बोली मंज़ूर की11 दिसंबर, 2006 | कारोबार कोरस ने सीएसएन की बोली मंज़ूर की11 दिसंबर, 2006 | कारोबार कोरस का सौदा टाटा के पक्ष में30 जनवरी, 2007 | कारोबार अधिग्रहण का फ़ायदा होगा: रतन टाटा31 जनवरी, 2007 | कारोबार भारतीयों की जीवनचर्या में रचा बसा है टाटा31 जनवरी, 2007 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||