BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 जनवरी, 2007 को 16:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने दिया एक सशर्त प्रस्ताव
प्रवक्ता ने कराची बंदरगाह के इस्तेमाल का भी प्रस्ताव रखा
पाकिस्तान ने कहा है कि अगर भारत विवादों के हल की दिशा में क़दम बढ़ाए तो उसे सड़क मार्ग से अफ़ग़ानिस्तान तक जाने के लिए गलियारा दिया जा सकता है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विवादों के निबटारे में प्रगति होती है तो पाकिस्तान यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपने देश में जनमत तैयार करने की दिशा में बढ़ सकता है.

तस्नीम असलम ने कहा कि भारत कराची बंदरगाह का इस्तेमाल अफ़ग़ानिस्तान और मध्य एशियाई देशों से व्यापार करने के लिए ट्रांजिट पोर्ट के तौर पर कर सकता है, पाकिस्तान इसका स्वागत करेगा.

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान समुद्र से नहीं जुड़ा है इसलिए कराची पोर्ट के ज़रिए वह भारत से भी जुड़ सकता है.

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग इस्तेमाल किए जाने से कई राजनीतिक और आर्थिक पेचीदगियाँ जुड़ी हैं लेकिन उन्हें समय के साथ सुलझाया जा सकता है.

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि भारत और ईरान के बीच गैस पाइपलाइन के सवाल पर लगातार बातचीत जारी है.

यह पाइपलाइन ईरान-अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के रास्ते भारत पहुँचने वाली है और अधिकारी स्तर पर इस पर चर्चा जारी है.

उन्होंने कहा कि यह सभी संबंधित देशों के हित में है इसलिए पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा.

तस्नीम असलम ने कहा कि पाइपलाइन की बात आगे बढ़ रही है और अब तो गैस की क़ीमतें भी तय कर ली गई हैं.

लगभग सात अरब डॉलर की लागत से 2600 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने पर बातचीत वर्ष 1994 में शुरू हुई थी लेकिन किसी न किसी मुद्दे पर असहमति के कारण इस परियोजना के क्रियान्वयन में देरी हो रही है.

शुरुआती बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. शांति वार्ता शुरू होने के बाद फरवरी 2004 में इस पर फिर बात शुरू हुई.

भारत की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'राजनयिकों की आवाजाही प्रतिबंधित'
16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत
17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
आरोप-प्रत्यारोप से बढ़ा है अविश्वास
02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक के बीच आवागमन बढ़ा
27 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>