|
शिया मस्जिद पर हमले के बाद कर्फ़्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत के हंगु शहर में मंगलवार को शियाओं की एक मस्जिद पर रॉकेट और मोर्टार से हमले के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया है. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. ऐसी ख़बरें हैं कि मारे गए दोनों व्यक्ति अफ़ग़ान थे. घायलों में अधिकतर पुलिसकर्मी बताए गए हैं. इस हमले के बाद हंगु शहर में में सेना और अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं. पाकिस्तान में गत शुक्रवार से अब तक शियाओं पर यह इस तरह का चौथा हमला है. दुनिया भर में मुसलमानों ने मंगलवार को पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. कई हमले पाकिस्तान का पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत काफी संवेदनशील है और यहाँ हिंसक घटनाएँ होती रहती हैं. हंगु शहर में ही 2006 में आत्मघाती बम हमले और उसके बाद भड़की हिंसा में 40 लोग मारे गए थे. गत सोमवार को डेरा इस्माइल ख़ान में शियाओं के जुलूस पर हुए आत्मघाती हमले में तीन लोग मारे गए थे. एक अन्य घटना में डेरा इस्माइल ख़ान के समीपवर्ती बन्नू शहर में शियाओं की एक मस्जिद पर हमले में 11 लोग घायल हो गए. मुहर्रम के महीने में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच जातीय हिंसा की आशंका के मद्देनज़र पाकिस्तान में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में हुए धमाके में तीन की मौत29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम28 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर में विस्फोट, 11 की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में बम धमाका, दो की मौत26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान अफ़ग़ानिस्तान में 'स्कूल खोलेंगे'23 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके में चार पाकिस्तानी सैनिक मरे22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर पर दावा ग़लत: पाकिस्तान18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर पाकिस्तान में छिपे हैं'17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||