|
बांग्लादेश के चुनाव आयुक्त का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एमए अज़ीज़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वहाँ की अंतरिम सरकार ने चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी विवादास्पद अधिकारियों से इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था. अधिकारियों का कहना है कि एमए अज़ीज़ ने राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद से मुलाक़ात की और अपना पद छोड़ने का फ़ैसला किया. एमए अज़ीज़ सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज हैं. पिछले साल अवामी लीग के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों के विरोध के बाद वे नवंबर में लंबी छुट्टी पर चले गए थे. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि वे पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया के गठबंधन के पक्ष में मतदान प्रक्रिया में छोड़छाड़ करवाने की योजना बना रहे हैं. लेकिन वे बार-बार इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं. इस्तीफ़ा देने के बाद एक बयान में एमए अज़ीज़ ने कहा कि उन्होंने पद छोड़ने का फ़ैसला इसलिए किया ताकि कार्यवाहक सरकार ऐसा चुनाव करवा सके जो सभी राजनीतिक दलों को स्वीकार्य हो. उनका कहना था कि राजनीतिक गतिरोध का जारी रहना बांग्लादेश के आर्थिक हित में नहीं होगा. बांग्लादेश में 22 जनवरी को चुनाव होने थे लेकिन कई हफ़्तों तक चली हिंसा के चलते राष्ट्रपति को ये चुनाव रद्द करना पड़ा और आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी. उसके बाद बांग्लादेश में नई कार्यवाहक सरकार का गठन किया गया और केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर फ़ख़रुद्दीन अहमद इसके मुखिया बनाए गए. लेकिन उन्होंने चुनावों के लिए नई तारीख़ की घोषणा अभी नहीं की है. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश अंतरिम सरकार के नए मुखिया12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस आपातकाल के साथ ही सभी अटकलों पर विराम12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में चुनाव से पहले आपातकाल11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस ढाका में प्रदर्शन और हिंसा जारी 09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विपक्ष चुनाव में हिस्सा लेगा24 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||