|
निठारी जाँच कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नोएडा के निठारी कांड की जाँच कर रही उच्चस्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. महिला और बाल विकास मंत्री रेणुका चौधरी ने कहा है कि मंत्रालय इस रिपोर्ट का अध्ययन करेगी और बच्चों का भविष्य सुरक्षित किए जाने के लिए जरूरी सभी सुझावों पर तत्काल कदम उठाएगी. समिति ने पाया है कि पुलिस ने पीड़ित परिवारों के साथ संवेदनहीन व्यवहार किया. रिपोर्ट में आश्चर्य प्रकट किया गया है कि एक ही इलाक़े से इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों के लापता होने की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया. समिति ने नोएडा की दो बार यात्रा की और वहाँ के जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी चर्चा किया. जाँच समिति ने वहाँ के पीड़ित परिवारों और स्थानीय निवासियों के साथ-साथ नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी मुलाक़ात की. रिपोर्ट में कहा गया है कि अपराध के तरीकों और उद्देश्यों के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है. जाँच समिति कहा है कि इस घटना की विभिन्न कोणों से जाँच किए जाने की जरूरत भी बताई है जिसमें अंग-व्यापार, यौन शोषण, और बच्चों के खिलाफ दूसरे तरह के अपराध भी शामिल है. सीबीआई जाँच में मिल रहे कंकालों और दूसरे लोगों के भी शामिल होने की संभावना को देखते हुए समिति ने अभियुक्तों के अलावा दूसरे लोगों और क्षेत्रों की भी जाँच किए जाने की जरूरत बताई है. समिति ने इस पर अपने कुछ सुझाव भी दिए हैं जिसमें ऐसे सभी शिकायतों को ठीक तरह से दर्ज करने के लिए राज्य सरकारों की ओर से दिशा निर्देश दिया जाना शामिल है. पुलिस थानों की रोज़ाना डायरी की उच्च अधिकारियों द्वारा नियमित जाँच किए जाने का भी सुझाव समिति ने दिया है. समिति ने बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने का सुझाव भी राज्य सरकारों को दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अभियुक्तों की पुलिस हिरासत बढ़ी10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई को सौंप दिए गए अभियुक्त11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस क्या होता है एक हत्यारे के मस्तिष्क में?11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई ने निठारी कांड की जाँच शुरू की12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में हत्याओं के मामले में गिरफ़्तारी12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी में 'और मानव कंकाल मिले' 14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मानव अवशेषों से भरे 40 पैकेट मिले'15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी कांड:पुलिस जाँच पर उठे सवाल16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||