|
सीबीआई ने निठारी कांड की जाँच शुरू की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
निठारी हत्याकांड की जाँच का काम सीबीआई को सौंपे जाने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है. इस सिलसिले में सीबीआई की एक 40 सदस्यी टीम आज निठारी पहुँची. इस टीम में जाँच अधिकारियों के साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञ और डॉक्टर भी हैं. जाँच दल ने निठारी स्थित मकान नंबर डी-5 के साथ ही उसके बराबर वाले घर की भी गहन तलाशी ली. यह मकान डॉक्टर नवीन चौधरी का बताया जाता है जिसका नाम अवैध तरीके से गुर्दा प्रत्यारोपण के मामले में आया था. दरअसल निठारी हत्याकांड की जाँच का एक पहलू यह भी है कि कहीं ये नृशंस हत्याएं मानव अंगों की तस्करी से तो नहीं जुड़ी हैं. सीबीआई ने इस हत्याकांड की जाँच नए सिरे से करने की बात कही है. इससे पहले इस हत्याकांड के सामने आने के बाद से उत्तर प्रदेश की राज्य पुलिस पूरे प्रकरण की जाँच कर रही थी. इस 10-12 दिन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस कितने सबूत जुटा पाई थी और अब सीबीआई के जुटाने के लिए कितने सबूत वहाँ बचे हैं, इसपर निठारी के स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं. सीबीआई की जाँच के दायरे में इस हत्याकांड की जाँच के साथ-साथ इस पूरे मामले में पुलिस की संदिग्ध भूमिका की जाँच करना भी शामिल है. | इससे जुड़ी ख़बरें सीबीआई ने संभाला निठारी का मामला 10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी का सच और हमारा सच11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जो ख़बरें मिल रही हैं....11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई को सौंप दिए गए अभियुक्त11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में भी मिले बच्चों के शव11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया का निठारी दौरा, मुलायम को कोसा06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई जाँच पर विचार हो:राज्यपाल04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||