|
गुवाहाटी में बम विस्फोट में 21 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम में बुधवार को हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 21 लोग घायल हो गए हैं. बड़ा विस्फोट राजधानी गुवाहाटी के एक व्यस्त बाज़ार के गणेशगौरी इलाक़े में हुआ है जहाँ से 15 लोगों के घायल होने की ख़बर है. इसके अलावा असम के पश्चिमी नगर ग्वालपाड़ा में भी विस्फोट की ख़बर है. इस विस्फोट में जिसमें छह लोग घायल हुए हैं. गुवाहाटी में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि 13 लोगों की हालत गंभीर है. इस बीच, पुलिस का कहना है कि विस्फोट के पीछे चरमपंथी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम यानी अल्फ़ा का हाथ हो सकता है. अल्फ़ा को ही इस माह की शुरुआत में हिंदी भाषी लोगों की हत्या का ज़िम्मेदार बताया जा रहा है. जिस इलाक़े में विस्फोट हुआ वहाँ बड़ी तादाद में हिंदी भाषी लोग रहते हैं. विस्फोट की ये घटना प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के असम दौरे के एक दिन बाद हुई है. प्रधानमंत्री ने अल्फ़ा के खिलाफ़ कड़ी सैन्य कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन साथ ही कहा था कि अग़र चरमपंथी गुट हिंसा छोड़ दें तो उनसे बातचीत की जा सकती है. बहिष्कार खुफ़िया अधिकारियों के कहना है कि अल्फ़ा भारत के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के बहिष्कार के लिए लोगों पर दबाव बना रहा है. इसके अलावा फरवरी में राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी प्रस्तावित है संभवतः इसलिए चरमपंथी गुट विस्फोट की घटनाओं से लोगों में डर और दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं. सहयोग उधर, विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी गुरुवार को बर्मा की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. यात्रा के दौरान वह पूर्वोत्तर में चरमपंथ से प्रभावित दोनो देशों की सीमा पर सैन्य सहयोग को बढाने पर जोर देंगे. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "साझा सीमा पर चरमपंथ से निपटने का मसला बातचीत के एजेंडे में शीर्ष पर होगा." अल्फ़ा के बर्मा में कई ठिकाने बताए जाते हैं और भारत चाहता है कि बर्मा की सेना इन ठिकानों को अपना निशाना बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'किसी भी स्थिति में हिंसा बर्दाश्त नहीं'16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस ज़्यादा बच्चे पैदा करने पर मिला पुरस्कार11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'अल्फ़ा हिंसा छोड़े तो बातचीत संभव'12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होः लालू08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में सैनिक छावनी के पास धमाका08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फा के ख़िलाफ़ सैनिक अभियान09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा के ख़िलाफ़ बर्मा से सहयोग10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||