|
शुरू हो रहा है प्रवासी भारतीय दिवस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत का पाँचवाँ प्रवासी भारतीय दिवस समारोह रविवार से राजधानी दिल्ली में शुरू हो रहा है. यह आयोजन अगले तीन दिनों तक यानी सात से नौ जनवरी तक चलेगा. समारोह का आयोजन दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया है. रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. नौ जनवरी को इसके समापन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में बड़ी तादाद में विदेशों में रह रहे भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने कई तरह की कोशिशें की हैं. पिछले वर्ष का प्रवासी भारतीय दिवस हैदराबाद में आयोजित किया गया था. हालांकि पिछली बार इस सम्मेलन में आने वाले प्रवासी भारतीयों की तादाद कुछ कम हो गई थी जो कि चिंता का विषय भी बन गया था. प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि तीन दिनों के इस आयोजन के दौरान उद्योग-व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला से जुड़े सवाल, विनिवेश, तकनीक, मीडिया जैसे कई विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि इस आयोजन के माध्यम से दुनियाभर में फैले ढ़ाई करोड़ भारतीयों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि आयोजन के दौरान भारत सरकार के क़रीब डेढ़ दर्जन मंत्री और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होकर अप्रवासी भारतीयों को अपने यहाँ निवेश के लिए प्रेरित और आमंत्रित कर सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें विदेशी नागरिक क़ानून में संशोधन होगा10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस शादी का घपला रोकने के लिए क़ानून?21 जून, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवासी भारतीयों को स्मार्ट कार्ड मिलेगा09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विवाद09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फीकी पड़ रही है चमक09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||