BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 दिसंबर, 2006 को 20:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजनीति छोड़ने का इरादा नहीं-गोविंदा

सोनिया गाँधी के साथ गोविंदा
गोविंदा ने कांग्रेस की टिकट पर उत्तर मुंबई लोकसभा की सीट जीती थी
छोटे मियाँ यानी गोविंदा का कहना है कि वो अभी सक्रिय राजनीति को नहीं छोड़ेंगे. उनका आरोप है कि यह उनको नुक़सान पहुँचने के लिए भ्रामक प्रचार है.

दरअसल गुरुवार मुंबई के एक अखबार में छपी थी कि गोविंदा अब पूरी तरह से फिल्मों में सक्रिय हो जाएँगे और राजनीति से नाता तोड़ लेंगे.

उत्तर मुंबई के कांग्रेस सांसद गोविंदा इस ख़बर से इतने आहत हुए कि उन्होंने फौरन प्रेस कांफ्रेंस बुला डाली और साफ किया कि उनका ऐसा इरादा बिल्कुल नहीं है.

उनका कहना है कि लोग सोनिया गांधी से उनके संबंध को खराब करने पर तुले हुए हैं.

यह खबर ऐसे में आई है जब शनिवार को सोनिया गांधी का मुंबई दौरा होना है.

गोविंदा ने साफ़ किया कि कुछ लोग निजी स्वार्थों के चलते उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

जब उनसे ये पूछा गया कि उन पर आरोप है कि वो क्षेत्र की जनता से मिलते नहीं हैं और अपनी फिल्मों के काम से ही फुर्सत नहीं है तो गोविंदा ने कहा, "जब मैं चुनाव लड़ रहा था तभी मैने ये साफ तौर से कहा था कि मैं नहीं मेरा काम दिखेगा,और मैं आज भी उस दावे पर कायम हूं."

गोविंदा ने बताया कि ऐसे में जब कि उनकी फिल्मों में दोबारा वापसी हुई है और उनकी फ़िल्म भागमभाग को अच्छी ओपनिंग मिली है, कुछ लोग भ्रामक प्रचार करके उनका नुकसान करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, " मैं फिल्मों में दोबारा वापसी पर काफी खुश हूँ, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोग हैं जिन्हें मेरी ये खुशी अच्छी नहीं लग रही है इसीलिए वो इस तरह की हरकतें कर रहे हैं."

गोविंदा का कहना है कि वो अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं और उनके सुख-दुख में उनके साथ हैं.

उन्होंने कहा, "जब-जब मुझे ऐसा लगा है कि उत्तर- मुंबई के लोगों को मेरी ज़रुरत है मैं उन तक पहुंचा हूं, और आगे भी ऐसा होता रहेगा."

ग़ौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता राम नाइक को शिकस्त देकर गोविंदा ने उत्तर मुंबई लोक-सभा सीट जीती थी.

लेकिन चुनाव जीतने के बाद विपक्ष ही नहीं बल्कि खुद कांग्रेस के कुछ लोगों का ये आरोप रहा है कि गोविंदा अपनी क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मैं काम करते-करते थक गया था'
21 दिसंबर, 2006 | पत्रिका
गोविंदा को मिल रही हैं धमकियाँ
02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
गोविंदा-दाऊद के टेप पर विवाद
20 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
गोविंदा का ठुमका काँग्रेस के नाम
21 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>