BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 दिसंबर, 2006 को 03:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक सपना हाजीपुर का

हाजीपुर में बीबीसी का कारवाँ
बीबीसी हिंदी के इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में ख़ासा उत्साह दिखा
गुड़गांव, फ़रीदाबाद और गाज़ियाबाद की तरह विकास का सपना हाजीपुर ने भी देखा था जो शायद पूरा नहीं हुआ लेकिन अभी भी उम्मीदें जीवित हैं.

दिल्ली से सटे इलाक़ों की तर्ज़ पर कभी पटना से सटे हाजीपुर के विकास की भी योजनाएँ बनी थीं लेकिन आज इस क्षेत्र की हालत ख़स्ता है.

बीबीसी को रोडशो जब हाजीपुर के आर एन कॉलेज पहुंचा तो बड़ी संख्या में युवा पहुंचे और पुरज़ोर आवाज़ में विकास की माँग की.

बहस का मुद्दा था- 'हाजीपुर का सपना, औद्योगिक केंद्र बने अपना'. शामिल होने वाले लोगों में ज़िला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल हुए लेकिन लोगों की नाराज़गी अधिकारियों के प्रति साफ दिखी.

सिंह का कहना था कि हाजीपुर में दो हज़ार से अधिक परियोजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन लोगों की राय थी कि इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.

अनुकूल स्थितियाँ

डीएन पालीमर उद्योग से जुड़े उद्यमी रवींद्र सिंह का कहना था कि हाजीपुर में वो सभी चीज़ें हैं जो इसे औद्योगिक केंद्र बना सकती हैं.

मसलन मानव संसाधन, फल फूल पैदा करने के लिए उपजाऊ मिट्टी, पटना जैसा बाज़ार और लोगों में काम करने की लगन लेकिन नीतियों और सरकारी प्रोत्साहन की कमी है.

हाजीपुर में बीबीसी का कारवाँ
कार्यक्रम का संचालन बीबीसी हिंदी के संवाददाता इंदुशेखर सिन्हा ने किया

युवाओं ने पिछड़ेपन के लिए जहाँ भ्रष्टाचार, बिजली की कमी और शिक्षण संस्थाओं की कमी को कारण बताया वहीं कुछ छात्रों का यह भी कहना था कि इसके लिए स्थानीय लोगों को भी ज़िम्मेदारी लेनी होगी.

आम, लीची और केलों का शहर हाजीपुर उपेक्षित ज़रुर है पर निराश नहीं. उम्मीद की किरण जगमगाती है लेकिन धीमे-धीमे.

बिहार के लगभग हर कस्बे की कहानी ऐसी ही है लेकिन पटना से सटा यह इलाक़ा अपनी तमाम संभावनाओं के बावजूद पिछड़ा हुआ है और बाट जोह रहा है शायद पटना के विकास की जिससे संभवत उसका भी विकास हो सकेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्यों प्यासा है देवों का घर
10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
...कितना खुला-खुला है यहाँ का जीवन
07 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बीबीसी हिंदी का रोड शो बिहार पहुँचा
24 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बीबीसी हिंदी का रोड शो 16 नवंबर से
13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>