BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 नवंबर, 2006 को 10:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रणव मुखर्जी जनवरी में पाकिस्तान जाएँगे
ख़ुर्शीद कसूरी और प्रणव मुखर्जी
ख़ुर्शीद महमूद कसूरी भारत में अपने निजी दौरे पर आए हैं
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी आगामी 13 जनवरी को पाकिस्तान जाएँगे.

उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों को ये जानकारी दी. दोनों नेताओं के बीच सोमवार को अनौपचारिक बातचीत हुई.

प्रणव मुखर्जी ने कहा कि वे पाकिस्तानी विदेश मंत्री को भारत में होने वाले सार्क सम्मेलन के लिए न्योता देने इस्लामाबाद जा रहे हैं. ख़ुर्शीद महमूद कसूरी निजी दौरे पर भारत में है.

 मैं इस्लामाबाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री को भारत में होने वाले सार्क सम्मेलन के लिए न्योता देने जाउँगा
प्रणव मुखर्जी

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि वे इस्लामाबाद में प्रणव मुखर्जी का स्वागत करने का इंतज़ार कर रहे हैं.

ख़ुर्शीद कसूरी भारत के पंचायती राज मंत्री मणिशंकर अय्यर की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए हैं.

लेकिन प्रणव मुखर्जी ने उन्हें दोपहर को भोजन पर आमंत्रित किया था और इस मुलाक़ात को व्यक्तिगत मुलाक़ात से अधिक कुछ माना जा रहा था.

अहम मुलाकात

वैसे दोनों नेताओं ने मुलाकात के बारे में ज़्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया.

 मैंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हम आपसी विश्ववास बढ़ाएँगे. मैंने प्रणव मुखर्जी को बताया कि उनसे पहले के विदेश मंत्रियों के साथ मेरा काफ़ी अच्छा तालमेल बैठ गया था
ख़ुर्शीद महमूद कसूरी

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने प्रणव मुखर्जी के विदेश मंत्री बनने पर कहा, "मैं उनके भारतीय विदेश मंत्री बनने पर खुश हूँ. वे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों में से हैं, इससे मेरी उम्मीद काफ़ी बढ़ी है."

ख़ुर्शीद कसूरी का कहना था," मैंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हम आपसी विश्ववास बढ़ाएँगे. मैंने प्रणव मुखर्जी को बताया कि उनसे पहले के विदेश मंत्रियों के साथ मेरा काफ़ी अच्छा तालमेल बैठ गया था."

बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे.

हाल ही में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत के बाद इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

वैसे दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच एक साल से अधिक समय बाद मुलाक़ात हो रही है. महमूद क़सूरी और तत्कालीन भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह की अक्टूबर, 2005 में मुलाक़ात हुई थी.

उसके लगभग एक महीने बाद नटवर सिंह ने इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम संबंधी विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

और इसके कुछ समय बाद मुंबई में बम धमाके हुए और भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत स्थगित कर दी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-पाक संयुक्त बयान-नवंबर 2006
15 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
आतंकवाद के मुक़ाबले के लिए सहमति
15 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अपराधों की रोकथाम पर सहमति
22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
कसूरी ने नटवर को फ़ोन किया
02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>