|
प्रणब मुखर्जी 13 जनवरी को पाकिस्तान जाएँगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी ने कहा है कि भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी आगामी 13 जनवरी को पाकिस्तान जाएँगे. उन्होंने पत्रकारों से ये बात दिल्ली में कही. दोनों नेताओं के बीच सोमवार को अनौपचारिक बातचीत हुई. ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी निजी दौरे पर भारत में है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि वे इस्लामाबाद में प्रणव मुखर्जी का स्वागत करने का इंतज़ार कर रहे हैं. ख़ुर्शीद क़सूरी भारत के पंचायती राज मंत्री मणिशंकर अय्यर की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए हैं. लेकिन प्रणव मुखर्जी ने उन्हें दोपहर को भोजन पर आमंत्रित किया था और इस मुलाक़ात को व्यक्तिगत मुलाक़ात से अधिक कुछ माना जा रहा था. अहम मुलाकात हाल ही में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत के बाद इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वैसे दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच एक साल से अधिक समय बाद मुलाक़ात हो रही है. महमूद क़सूरी और तत्कालीन भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह की अक्टूबर, 2005 में मुलाक़ात हुई थी. उसके लगभग एक महीने बाद नटवर सिंह ने इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम संबंधी विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. और इसके कुछ समय बाद मुंबई में बम धमाके हुए और भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत स्थगित कर दी थी. भारत ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे पाकिस्तान के चरमपंथी गुटों का हाथ था जबकि पाकिस्तान इससे इनकार करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-पाक संयुक्त बयान-नवंबर 200615 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आतंकवाद के मुक़ाबले के लिए सहमति15 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत शुरु14 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस संपर्क में रहेंगे भारत और पाकिस्तान31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'शांति वार्ता टालना नकारात्मक प्रगति'17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अपराधों की रोकथाम पर सहमति22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस विदेश सचिवों के बीच तीसरे दौर की चर्चा17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कसूरी ने नटवर को फ़ोन किया02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||