BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 नवंबर, 2006 को 17:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिखों को चाहिए सेंसर बोर्ड में जगह
सिख
भारत में सिख धर्म को मानने वालों की संख्या काफ़ी है
सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने माँग की है सिखों को सेंसर बोर्ड और उन संस्थाओं में जगह मिलनी चाहिए जो स्कूलों के लिए किताबें तय करती हैं.

एसजीपीसी के नए चुनावों के बाद इस माँग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है.

इसमें कहा गया है कि सिखों के लिए अपमानजनक होने के बावजूद कई स्कूली किताबों को स्वीकृति दे दी गई और इसी तरह कई फ़िल्मों को सर्टिफ़िकेट दे दिया गया.

एसजीपीसी की आमसभा ने जो प्रस्ताव पारित किया गया है उसमें कहा गया है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मंज़ूरी देने वाली संस्थाओं में सिखों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.

सिखों ने सेंसर बोर्ड के अलावा नेशनल काउंसिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) में प्रतिनिधित्व की माँग की है.

इसके अलावा एसजीपीसी ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि अमृतसर के राजा साँसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर किसी सिख गुरु के नाम पर रखा जाना चाहिए.

मक्कड़ फिर अध्यक्ष

इससे पहले अवतार सिंह मक्कड़ को लगातार दूसरी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष चुन लिया गया.

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में एसजीपीसी की आमसभा में हुए इस चुनाव में मक्कड़ बहुमत से जीते.

अवतार सिंह मक्कड़ पंजाब की प्रमुख सिख पार्टी शिरोमणि अकाली दल से हैं.

उनका मुक़ाबला शिरोमणि अकाली दल के बाग़ी उम्मीदवार गुरुविंदर सिंह शम्पूरा से था. जिन्हें बाद में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

आशंका जताई गई थी कि एसजीपीसी के चुनाव में हिंसा हो सकती है लेकिन चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोहिनूर हीरे को भारत लाने की मांग
09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नया इतिहास सिखाएँगी किताबें
17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
पगड़ी न पहनने देने पर नाराज़गी
18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
हरियाणा में स्कूली पुस्तक पर पाबंदी
15 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>