|
'अहम अल-क़ायदा सदस्य पकड़ा गया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी और अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में एक कथित अल क़ायदा सदस्य को पकड़ने का दावा किया है. एक अमरीकी अधिकारी ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम अबू नासिर अल-क़ाहतानी बताया है और कहा है कि उसे खोस्त शहर से गिरफ़्तार किया गया. पिछले हफ़्ते अमरीकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा था कि एक अल क़ायदा सदस्य को खोस्त से गिरफ़्तार किया गया है. बताया गया है कि क़ाहतानी पिछले साल तीन अन्य संदिग्ध चरमपंथियों के साथ अफ़ग़ानिस्तान की बगराम में स्थित अमरीकी जेल से भाग निकला था. इन चार लोगों में से एक उमर अल-फ़ारूक़ इराक़ के बसरा शहर में ब्रितानी सैनिकों के साथ हुई सितंबर में हुई झड़प में मारा गया था. समाचार एजेंसियों के अनुसार क़ाहतानी के बारे में केवल इतना ही बताया गया है कि वह एक वरिष्ठ अल क़ायदा सदस्य है लेकिन उसके बारे में और जानकारी नहीं दी गई है. उधर पाकिस्तानी अख़बार द न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार क़ाहतानी उन छह चरमपंथियों में से एक हैं जिन्हें पिछले हफ़्ते खोस्त से गिरफ़्तार किया गया. सोमवार को अमरीकी सैन्य प्रवक्ता लेफ़्टेनेन्ट कर्नल पॉल फ़िट्ज़पेट्रिक ने इस बारे में किसी भी नाम की पुष्टि करने से इनकार कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सैन्य कार्रवाई में 35 तालेबान मारे गए'05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस राइस ने कहा, लड़ाई जारी रहेगी28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस '65 तालेबान लड़ाके' मारे गए24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस बीस विद्रोही मारे गए: अफ़ग़ान सेना21 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में कार्रवाई तेज़ हुई18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में विस्फोट, 10 की मौत15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||