BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेल की कीमतों में कमी पर सहमति नहीं
वामपंथी नेता (फ़ाइल फोटो)
वामपंथी नेता सरकार की कई नीतियों में बदलाव चाहते हैं
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार और वामपंथी दलों की समन्वय समिति की बैठक में पेट्रोल उत्पादों के दाम कम करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई.

तीन घंटे चली इस बैठक में विशेष आर्थिक ज़ोन (एसईज़ेड) और पेंशन विधेयक के संबंध में भी चर्चा हुई.

समन्वय समिति की बैठक के बाद वामपंथी नेता नेता प्रकाश कारत और देवव्रत बिस्वास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल उत्पादों की कीमतों में गिरावट के मद्देनज़र कीमतें कम करने का अनुरोध किया गया.

उन्होंने बताया कि सरकार ने कहा है कि वह इस पर विचार करके बताएगी.

साथ ही वामपंथी दलों ने विशेष आर्थिक ज़ोन का मामला भी उठाया. वामपंथी विशेष आर्थिक ज़ोन संबंधी नीति में परिवर्तन चाहते हैं.

आर्थिक ज़ोन पर विवाद

एसईज़ेड कार्यक्रम पिछले कुछ महीने से चर्चा में है क्योंकि इस बारे में चिंता जताई जा रही है कि औद्योगिक विकास की इस योजना कार्यक्रम से निजी कंपनियों को ज़्यादा फ़ायदा होगा.

साथ ही कहा जा रहा है कि जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण हो रहा है, उन्हें पर्याप्त मुआवज़ा नहीं मिल पा रहा है.

वामपंथी नेताओं ने विशेष आर्थिक ज़ोन के संबंध में अपनी आपत्तियाँ समन्वय समिति के समक्ष रखीं.

सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत ने बताया कि सरकार ने इस मामले पर मंत्रियों का एक ग्रुप विचार कर रहा है.

इस पर वामपंथी नेताओं का कहना था कि जब तक यह दल कोई फ़ैसला नहीं लेता तब तक किसी विशेष आर्थिक ज़ोन को स्वीकृति न दी जाए.

इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गाँधी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी और वामपंथी नेता प्रकाश कारत, सीताराम येचुरी, देवव्रत बिस्वास और अबनि राय मौजूद थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सरकार विदेश नीति पर विफल रही'
12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर माकपा की आपत्ति
30 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
ईरान मामले पर संसद में बहस की मांग
05 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'महंगाई के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा'
04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>