BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 अक्तूबर, 2006 को 23:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छात्रों के बाल काटने पर शिक्षक गिरफ़्तार

स्कूल (फ़ाइल फोटो)
छात्रों के बाल काटने पर बवाल उठ खड़ा हुआ है
राजस्थान के उदयपुर शहर के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 30 से ज़्यादा छात्रों के बालों पर कैंची चलाने के आरोप में तीन शिक्षकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं के छात्र देवेश की शिकायत पर की है.

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक एमएन दिनेश ने बीबीसी को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू हो गई है.

इस शिकायत में कहा गया है कि शिक्षकों ने उन्हें अपमानित किया और बाल काट दिए.

छात्रों के अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपनी नाराज़गी व्यक्त की है.

स्कूल प्रबंधन समिति ने कहा है कि दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रबंधन ने भी मामले की जाँच शुरू कर दी है.गिरफ़्तार लोगों में एक शिक्षिका भी है.

मामला

दरअसल शिक्षकों ने इन छात्रों को अपने लंबे बालों को काटने के लिए कहा था और जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्होंने खुद बाल काट डाले.

इस स्कूल का संचालन सिख समाज की एक समिति करती है लेकिन इन छात्रों में कोई सिख नहीं है.

ग़ौरतलब है कि कुछ समय पहले कुछ लोगों ने विवाद के बाद जयपुर के एक सिख छात्र इंदरप्रीत सिंह के केश काट दिए थे.

इसके बाद भारी हंगामा हुआ था और राजस्थान और पंजाब में प्रदर्शन भी हुए थे.

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सिख छात्र इंदरप्रीत सिंह के केश काटकर उनके धर्म का अपमान किया गया.

उल्लेखनीय है कि सिखों में बाल काटना धर्म के विरुद्ध माना जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
केश काटने की घटना पर भारी हंगामा
24 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सिख छात्र के बाल काट डाले
23 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
ब्रिटेन से जुड़ेंगे गुजरात के बच्चे
19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पगड़ी न पहनने देने पर नाराज़गी
18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>