|
छात्रों के बाल काटने पर शिक्षक गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान के उदयपुर शहर के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 30 से ज़्यादा छात्रों के बालों पर कैंची चलाने के आरोप में तीन शिक्षकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं के छात्र देवेश की शिकायत पर की है. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक एमएन दिनेश ने बीबीसी को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू हो गई है. इस शिकायत में कहा गया है कि शिक्षकों ने उन्हें अपमानित किया और बाल काट दिए. छात्रों के अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपनी नाराज़गी व्यक्त की है. स्कूल प्रबंधन समिति ने कहा है कि दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रबंधन ने भी मामले की जाँच शुरू कर दी है.गिरफ़्तार लोगों में एक शिक्षिका भी है. मामला दरअसल शिक्षकों ने इन छात्रों को अपने लंबे बालों को काटने के लिए कहा था और जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्होंने खुद बाल काट डाले. इस स्कूल का संचालन सिख समाज की एक समिति करती है लेकिन इन छात्रों में कोई सिख नहीं है. ग़ौरतलब है कि कुछ समय पहले कुछ लोगों ने विवाद के बाद जयपुर के एक सिख छात्र इंदरप्रीत सिंह के केश काट दिए थे. इसके बाद भारी हंगामा हुआ था और राजस्थान और पंजाब में प्रदर्शन भी हुए थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सिख छात्र इंदरप्रीत सिंह के केश काटकर उनके धर्म का अपमान किया गया. उल्लेखनीय है कि सिखों में बाल काटना धर्म के विरुद्ध माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें केश काटने की घटना पर भारी हंगामा24 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सिख छात्र के बाल काट डाले23 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस ब्रिटेन से जुड़ेंगे गुजरात के बच्चे19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन' में भारतीय छात्र20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पगड़ी न पहनने देने पर नाराज़गी18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस फ्रांस में पगड़ी पर फिर बहस छिड़ी06 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||