|
सिख छात्र के बाल काट डाले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पश्चिमोत्तर राज्य राजस्थान में सैकड़ों सिखों ने उन लोगों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर बुधवार को राजधानी जयपुर में प्रदर्शन किया जिन पर उन्होंने सिख धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कुछ लोगों ने एक सिख छात्र के केश यानी बाल काटकर उनके धर्म का अपमान किया है. जयपुर में अधिकारियों ने कहा है कि कुछ लोगों ने एक सरकारी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र इंदरप्रीत सिंह के बाल काट दिए. अधिकारियों के अनुसार इंदरप्रीत सिंह ने अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ सोमवार को कुछ लोगों की बदतमीज़ी का विरोध किया था और कुछ लोगों ने इस पर इंदरप्रीत सिंह के बाल काट दिए. अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों ने इंदरप्रीत सिंह को ज़बरदस्ती पकड़ लिया और उसके बाल काट दिए जबकि सिख धर्म में बाल काटना धर्म के विरुद्ध माना जाता है. यह घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई. सिख लोगों ने बुधवार को इस घटना के विरोध में जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने हाथों में तलवारें पकड़ रखी थीं. प्रदर्शनकारियों ने एक थाने में भी तोड़फोड़ की जहाँ छह लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि कम से कम दो पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए. पुलिस का कहना है कि वे अभियुक्तों को पकड़ने के लिए हर संभव कार्रवाई कर रहे हैं और इस सिलसिले में अनेक स्थानों पर पहले ही छापे मारे जा चुके हैं लेकिन कोई भी हाथ नहीं लग सका है. | इससे जुड़ी ख़बरें पगड़ी न पहनने देने पर नाराज़गी18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस फ्रांस में पगड़ी पर फिर बहस छिड़ी06 मार्च, 2006 | पहला पन्ना सिखों के कृपाण पहनने के पक्ष में फ़ैसला04 मार्च, 2006 | पहला पन्ना पाकिस्तानी सेना में पहले सिख की भर्ती20 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सिख क़ैदी ने मामला दायर किया20 मई, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||