|
बड़े 'मेडिकल घोटाले' का पर्दाफ़ाश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल समेत भारत के कई राज्यों में घटिया मेडिकल उपकरणों की सप्लाई का मामला प्रकाश में आने से डॉक्टर और मरीज़ खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि भारतीय कंपनी मोनोजाइम इंडिया ने सैन्य अस्पतालों समेत अनेक सरकारी और निजी अस्पतालों को लाखों की तादाद में घटिया मेडिकल जाँच किट की आपूर्ति की. कोलकाता में ख़ुफ़िया पुलिस के प्रमुख ज्ञानवंत सिंह ने कहा, “शुरुआत में जैसा लग रहा था, यह घोटाला उससे कहीं बड़ा है. ये ख़राब मेडिकल सामान न सिर्फ़ भारतीय अस्पतालों और ब्लड बैंकों को सप्लाई किया गया, बल्कि कोलकाता के जाने-माने अस्पतालों और सैन्य अस्पतालों में भी ये घटिया उपकरण पहुँचाए गए.” उन्होंने बताया कि चीन में बने ये उपकरण ब्लड बैंकों और अस्पतालों में एचआईवी जाँच के लिए उपलब्ध कराए गए थे. जिस कंपनी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है उसके मालिक गोविंद सारदा कोलकाता का जूट व्यापारी हैं. उन्हें और उनके भाई घनश्याम को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ये घटिया किटें भारत के कम से कम आठ अन्य राज्यों में भी भेजी गईं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले 20 दिनों में राज्य के विभिन्न ब्लड बैंकों, सरकारी और निजी अस्पतालों से रक्त जाँच और गर्भावस्था जाँचने के ऐसे करीब 90 हज़ार घटिया उपकरण ज़ब्त किए गए हैं, जिनके इस्तेमाल की समयसीमा खत्म हो चुकी थी. सरकार से ठेका हासिल करने के बाद मोनोजाइम ने ये उपकरण अप्रैल से अगस्त माह के बीच अस्पतालों को सप्लाई किए थे. ख़ुलासा ज्ञानवंत सिंह ने बताया कि मोनोजाइम के मालिक और उसके सहयोगियों के धमकाने के बावजूद कंपनी के दो अधिकारियों ने पुलिस के सामने इस घोटाले का खुलासा किया. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने ‘इस घोटाले का पूरा सच सामने लाने के लिए’ इस मामले की तहक़ीकात केन्द्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई से कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय का बचाव किया और कहा, “इस घोटाले में सरकारी अधिकारी शामिल नहीं हैं. जैसे ही मोनोजाइम के कुछ कर्मचारियों ने उन्हें इस घोटाले की सूचना दी, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. चूंकि घोटाले का असर दूसरे राज्यों में भी है, लिहाजा मामले की जाँच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.” | इससे जुड़ी ख़बरें चारा घोटाला: लालू यादव पर आरोप तय26 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस केजीबी पर श्वेत पत्र की माँग02 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस स्टैंप पेपर घोटाले में तेलगी को सज़ा17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पनडुब्बी ख़रीदी में घोटाले का आरोप21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस तेलगी के टेप में नेताओं के नाम06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||