BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 अक्तूबर, 2006 को 06:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुरक्षा के घेरे में मनाई जा रही है दीवाली
दीवाली
कड़ी सुरक्षा के बीच दीवाली मनाई जा रही है
पूरे भारत में खुशियों का प्रकाश पर्व दीवाली धूमधाम से मनाई जा रही है.

राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएँ दी हैं.

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है,"दीवाली बुराई के उपर अच्छाई की जीत का पर्व है. इस वर्ष यह त्योहार लोगों के दिलों में ज़रूरतमंदों के प्रति सहानुभूति जगाए."

प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की है.

सुरक्षा

दीवाली और ईद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पिछले वर्ष दीवाली से एक दिन पहले राजधानी दिल्ली के व्यस्त बाज़ारों में हुए बम धमाकों में कुल 50 से अधिक लोग मारे गए थे, इसलिए पुलिस इस बार काफ़ी सतर्कता बरत रही है.

गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने शुक्रवार शाम ख़ुद सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.

राजधानी के सभी संवेदनशील इलाक़ों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त दीपेंद्र ठाकुर ने बीबीसी को बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है.

तलाशी

उन्होंने कहा कि जगह-जगह नाके बनाए गए हैं और वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है.

साइबर कैफ़े में आने जाने वाले लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है. दीपेंद्र ठाकुर ने कहा कि इसका मक़सद सभी लोगों की पहचान सुनिश्चित करना है.

सभी व्यस्त बाज़ारों में क्लोज़ सर्किट कैमरे लगाए गए है और ऊंचे मचानों से आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है.

दिल्ली के कई दुकानदार संगठनों ने अपने स्वयंसेवी भी तैनात किए हैं जो संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रख रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें.

इससे जुड़ी ख़बरें
पटाखों में लगी आग से सात की मौत
01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
तकनीक के साथ बदलते पटाखे
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
दीवाली, दीया और एक कुम्हार की पीड़ा...
24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>