|
दिल्ली धमाकों के सिलसिले में गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना का कहना है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुए बम विस्फोटों के सिलसिले में भारत प्रशासित कश्मीर से उसने लश्करे तैबा के एक चरमपंथी को गिरफ़्तार कर लिया है. सेना के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को जम्मू कस्मीर के डोडा ज़िले से गिरफ़्तार इस शख्स ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसकी विस्फोट में भूमिका थी. उसे दिल्ली पुलिस को और पूछताछ के लिए सौंप दिया गया है. ग़ौरतलब है कि दिल्ली में दीवाली से पहले हुए तीन विस्फोटों में 61 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा घायल हो गए थे. हालांकि इससे पहले चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा ने स्पष्ट किया था कि उसका दिल्ली के बम धमाकों से कोई संबंध नहीं है और साथ ही उसने कहा था कि ये हमले गैर इस्लामी हैं. ख़ुद को लश्करे तैबा का प्रवक्ता बताने वाले एक व्यक्ति ने बीबीसी के श्रीनगर स्थित संवाददाता को फ़ोन करके कहा था कि उनके संगठन का इस हमले से ताल्लुक नहीं है. इसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि अगर लश्करे तैबा का यह बयान सही है तो वे उसका स्वागत करते हैं. लेकिन उससे पहले भारत ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया था कि शक की सूई पाकिस्तान के चरमपंथी गुटों की ओर घूमती है. दिल्ली पुलिस ने 29 अक्तूबर को हुए बम धमाकों के सिलसिले में कुछ रेखाचित्र भी जारी किए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली के बम 'हमलावर' का हुलिया02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'बयान अगर सही है तो उसका स्वागत है'01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली धमाकों की छाया दीपावली पर01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'धमाकों से जुड़ी जानकारी मिली है'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'दिल्ली बम धमाकों की जाँच में प्रगति'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली धमाकों की दुनिया भर में निंदा30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||