|
दिल्ली के बम 'हमलावर' का हुलिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस ने शनिवार 29 अक्तूबर को हुए बम धमाकों के सिलसिले में कुछ ऐसे रेखाचित्र जारी किए गए हैं जिनसे एक संदिग्ध अभियुक्त के हुलिए के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है. ग़ौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में शनिवार को तीन लगातार बम धमाकों में 62 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा घायल हो गए थे. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह हुलिया ऐसे आदमी का है जिसने संभवतः गोविंदपुरी में एक बस में धमाका किया था. पुलिस ने कहा है कि इस व्यक्ति की उम्र 20 साल के आसपास हो सकती है और इस व्यक्ति के हुलिए की तीन अलग-अलग तस्वीरें बनाकर जारी की गई हैं. एक तस्वीर छोटी दाढ़ी के साथ है, दूसरी बिना दाढ़ी-मूँछ के और तीसरी मूँछों के साथ है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि संदिग्ध अभियुक्त का हुलिया मौक़े पर मौजूद लोगों के और बम धमाके का शिकार हुई बस के यात्रियों के बयानों के आधार पर तैयार किया गया है. पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति की लंबाई पाँच फुट और पाँच इंच के आसपास है, यह छरहरे बदन का है और उसके बाँए हाथ पर पट्टी बंधी थी. मंगलवार को पाकिस्तान स्थित चरमपंथी गुट लश्करे तैबा ने इस बात से इंकार किया था कि इन धमाकों में उसका कोई हाथ हो सकता है. उससे पहले भारत ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया था कि शक की सूई पाकिस्तान के चरमपंथी गुटों की ओर घूमती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'धमाकों से जुड़ी जानकारी मिली है'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर पर कड़ा रुख़ छोड़ सकते हैं'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'दिल्ली बम धमाकों की जाँच में प्रगति'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली धमाकों की दुनिया भर में निंदा30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||