|
डेंगू का क़हर जारी, 112 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में डेंगू थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और देशभर में इसकी वजह से मरनेवालों की संख्या 112 पहुँच गई है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पाँच और लोगों की मौत हुई और यहाँ मरनेवालों की संख्या 40 तक हो गई है. दिल्ली और इससे जुड़े विभिन्न राज्यों के इलाक़ों से डेंगू के 1820 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली के बाद सबसे अधिक डेंगू के मामले केरल और फिर राजस्थान से सामने आए हैं. हालांकि उत्तर भारत में मौसम का मिज़ाज बदलने लगा है और हल्की ठंड की शुरूआत हो गई है. माना जा रहा है कि इससे डेंगू और चिकुनगुनिया के मामलों में कमी आएगी. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के निदेशक पीएल जोशी ने समाचार एजेंसियों से बातचीत में कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया को फैलानेवाला एडिस मच्छर ठंड में जीवित नहीं रह पाता है. उनका कहना है कि इन बीमारियों पर तापमान का क्या असर हुआ, इसका पता आगामी कुछ दिनों में आनेवाले मरीज़ों की संख्या से लगेगा. डेंगू की गंभीरता को देखते हुए कई बार माँग उठी कि सरकार इसे महामारी घोषित करे लेकिन वह इससे सहमत नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदौस का कहना है कि सिर्फ़ सरकार ही इस समस्या का हल नहीं निकाल सकती, इसके लिए लोगों को भी साफ़-सफ़ाई पर ध्यान देना होगा ताकि एडिस मच्छर न पनप सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें डेंगू के शिकार लोगों की संख्या 100 पार16 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस डेंगू का क़हर जारी, 21 की मौत08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस इलाज करने वाले ख़ुद ही बीमार हैं03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में चिकुनगुनिया बीमारी का प्रकोप04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में डेंगू से 15 की मौत30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मच्छरों को मारने के लिए मछली17 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मच्छर पर मछली से क़ाबू05 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस दिल्ली में डेंगू का बढ़ता असर18 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||