BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 अक्तूबर, 2006 को 15:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पटना से चोरी हुई मूर्ति बरामद

मूर्ति की क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पाँच करोड़ आँकी गई है
पटना संग्रहालय से पिछले महीने चोरी चली गई पुरातात्विक महत्व की दुर्लभ और बहुमूल्य बुद्ध मूर्तियों में से एक मूर्ति पुलिस ने वाराणसी शहर से बरामद की है.

पुलिस ने इस सिलसिले में मंगलवार को पाँच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ये तस्कर एक स्थानीय दुकानदार से इस मूर्ति का सौदा करने की फ़िराक में थे, लेकिन दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

बरामद मूर्ति आठवीं शताब्दी की है. कांसे और अष्टधातु की बनी इस मूर्ति की लंबाई साढ़े 17 सेंटीमीटर है और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत पाँच करोड़ रुपए आँकी जा रही है.

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया है कि एक मूर्ति वह पहले ही ढाई लाख रूपए में बेच चुके हैं.

वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशुतोष पांडे ने कहा कि मूर्ति तस्कर गिरोह का सरगना बिहार का रहने वाला है और पकडे़ गए तस्करों से पूछताछ के आधार पर एक पुलिस दल शीघ्र ही बिहार भेजा जाएगा.

उन्होंने दावा किया कि पटना संग्रहालय से चोरी गई अन्य मूर्तियाँ भी जल्द ही बरामद कर ली जाएँगी.

24 सितंबर तक मूर्तियाँ पटना संग्रहालय में सुरक्षित थीं, लेकिन जब दो दिन बाद संग्रहालय खुला तो मूर्तियाँ गायब थी.

बारह सौ साल पुरानी इन मूर्तियों की चोरी से सरकारी हलकों में खलबली मच गई थी.

बिहार सरकार ने इस चोरी के बाद इंटरपोल को इसकी सूचना देकर सतर्क कर दिया था और चोरी की जाँच केन्द्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को सौंप दी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
जिम कॉर्बेट का घर बिकाऊ
19 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
नोबेल पदक चोरी की जाँच सीबीआई को
28 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस
'पटकथा चोरी की है'
| भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>