BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 अक्तूबर, 2006 को 23:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइल सीबीआई को सहयोग देगा
जॉर्ज फर्नाडिस
जॉर्ज फर्नांडिस ने आरोपों से साफ़ इनकार किया है
इसराइल के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इसराइली कंपनियाँ हथियार सौदों की जाँच में भारत को पूरा सहयोग देंगी.

इसके पहले सीबीआई ने इसराइल से बराक मिसाइल ख़रीद सौदे में कथित दलाली के आरोप में भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस, पूर्व नौसेना अध्यक्ष सुशील कुमार के ख़िलाफ़ जाँच शुरू करने की घोषणा की थी.

जाँच एजेंसी सीबीआई का कहना था कि बराक मिसाइल ख़रीद मामले में कथित दलाली के तहत करीब दो करोड़ रुपए लिए गए.

सीबीआई ने दावा किया है कि उसके पास तहलका कांड में उठाए गए रक्षा सौदों में रिश्वत लिए जाने के आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

सीबीआई का कहना है कि पूर्व रक्षा मंत्री ने इसराइल से बराक मिसाइल ख़रीद मामले में तत्कालीन रक्षा अनुसंधान विकास संगठन डीआरडीओ के अध्यक्ष के विरोध को दरकिनार किया था और सौदे को हरी झंडी दे दी थी.

उधर पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने आरोपों से इनकार किया है. उनका आरोप है कि ये सब कुछ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इशारे पर हो रहा है.

जॉर्ज फर्नांडिस का कहना है कि अगर उनके ख़िलाफ़ सबूत हैं तो उन्हें गिरफ़्तार किया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
पूर्व रक्षा मंत्री के ख़िलाफ़ एफ़आईआर
10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भाजपा नेता फर्नांडिस पर ही बरसे
13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सीबीआई करेगी रक्षा सौदे की जाँच
23 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
करगिल मामले में जाँच से इनकार
19 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
तहलका मामले में फ़र्नांडीस बरी
04 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>