|
मधु कोड़ा ने पहली परीक्षा पास की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मधु कोड़ा ने पहली राजनीतिक परीक्षा पास करते हुए विश्वासमत जीत लिया है. बयासी सदस्यीय विधानसभा में उनके पक्ष में 41 वोट पड़े. राजनीतिक विश्लेषक मान रहे थे कि जिस तरह सीपीआई (एमएल) के विधायक ने सरकार को समर्थन देने से इनकार किया है उससे बहुमत साबित कर लेना बहुत आसान नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि एनडीए सरकार से चार विधायकों के हट जाने के बाद से सरकार गिर गई थी और फिर उन्हीं में से एक निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मधु कोड़ा के साथ मंत्री के रूप में कमलेश सिंह, एनोस एक्का और हरिनारायण राय ने भी शपथ ली थी. मधु कोड़ा पिछले छह साल में राज्य के पाँचवें मुख्यमंत्री हैं. हालांकि उन्होंने विश्लासमत जीत लिया है लेकिन उन्हें सरकार बचाने के लिए जितने मतों की ज़रुरत थी उससे एक भी ज़्यादा मत उनके पास नहीं हैं. ऐसे समय में जब उपमुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष के पद तक सभी पदों के लिए यूपीए के घटक दलों में खींचतान चल रही हो, एक निर्दलीय विधायक से मुख्यमंत्री बने मधु कोड़ा की सरकार कितने दिन चल पाएगी कहना मुश्किल दिखता है. घटनाक्रम पिछले दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार चार मंत्रियों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य की अर्जुन मुंडा सरकार अल्पमत में आ गई थी. यूपीए खेमे के तीन विधायकों की सदस्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया जिसके बाद अर्जुन मुंडा के लिए बहुमत साबित करना मुश्किल हो गया था. विधानसभा अध्यक्ष नामधारी ने कहा था कि तीनों विधायक विश्वास मत पर मतदान कर सकते हैं और उसके थोड़ी देर बाद ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दी थी. मधु कोड़ा ने शपथ लेने के बाद विश्वास जताया था कि वे सदन में बहुमत साबित कर लेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें विकास सबसे बड़ी चुनौतीःकोड़ा15 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मधु कोड़ा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली18 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएँगे'14 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया14 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड सरकार का संकट गहराया05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड के जल संसाधन मंत्री 'नज़रबंद'04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा सरकार पर संकट के बादल04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||