BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 सितंबर, 2006 को 14:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पोप को ऐसा नहीं कहना चाहिए था'

मौलाना एजाज़ अहमद असलम
मौलाना मानते हैं कि पोप ने अपने संदर्भ के लिए ग़लत उदाहरण का प्रयोग किया
पोप को अपनी बात कहनी चाहिए थी पर इसमें मैन्युअल द्वितीय का हवाला देना कहाँ से उचित है जबकि मैन्युअल की बातों में इस्लाम को लेकर काफ़ी नकारात्मक सोच रही है.

यह ठीक है कि पोप साहब जो कह रहे थे उसका एक संदर्भ था.

संदर्भ था ईमान और तर्क में क्या संबंध है. यह सही है कि ईमान अंधा नहीं होना चाहिए, उसे तर्क पर अधारित होना चाहिए.

लेकिन पोप को अपने भाषण में राजा मैन्युअल द्वितीय के कथन का हवाला नहीं देना चाहिए था. मैन्युअल द्वितीय ने इस्लाम के बारे काफी नकारात्मक बात कही है.

मैन्युअल ने कहा था कि हजरत मोहम्मद ने दुनिया को कुछ भी नया नहीं दिया. सिर्फ हिंसा दी. इस्लाम हिंसा के बल पर धर्म फैलाने की पैरवी करता है.

इस्लाम पर अगर हिंसा का समर्थन करने का आरोप लगाया जाता है तो हम उस पर बात करने के लिए तैयार हैं.

 मैन्युअल ने कहा था कि हजरत मोहम्मद ने दुनिया को कुछ भी नया नहीं दिया. सिर्फ हिंसा दी. इस्लाम हिंसा के बल पर धर्म फैलाने की पैरवी करता है

ऐसे में पोप को अपने बयान में मैन्युअल के बयान का हवाला नहीं देना चाहिए. पोप साहब बहुत बुज़ुर्ग और सम्मानित आदमी हैं. उन्हें ऐसी बातों का जिक्र नहीं करना चाहिए. इससे लोगों के ठेस लगी है.

मैं मानता हूँ कि किसी संदर्भ में ग़लत बातें नहीं आनी चाहिए और इसके लिए आपस में बातचीत होनी चाहिए.

दुनिया में अगर कोई दो धर्म समान हैं तो वह इस्लाम और ईसाई है.

इसके अलावा भी दुनिया के सभी धर्मों में 95 प्रतिशत एक ही हैं. जिन मुद्दों पर मतभेद हैं उन्हें बातचीत से सुलझाया जा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पोप के बयान पर प्रतिक्रियाएँ
15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
पोप की टिप्पणी से मुसलमान नाराज़
15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
धर्म में तोड़-मरोड़ न करें: पोप
21 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
आतंकवाद के ख़िलाफ़ पोप की अपील
20 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>