BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 सितंबर, 2006 को 01:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इंडियन' में बम होने की अफ़वाह
इंडियन का एक विमान
विमान मुंबई से दुबई की ही उड़ान पर था
एक भारतीय विमान में किसी विस्फोटकों के साथ चरमपंथी होने की अफ़वाह के बाद उसे दुबई में सैन्य क्षेत्र में ले जाकर जाँच की गई है. विमान में कुछ भी नहीं मिला है.

जाँच के बाद पाया गया कि विमान में कुछ नहीं था.

दुबई से पत्रकार अतुल अनेजा ने ख़बर दी है कि जाँच के बाद सभी यात्रियों को जाने दिया गया और विमान को उसके कार्यक्रम के अनुसार मुंबई रवाना कर दिया गया है.

विमान भारतीय कंपनी इंडियन (जो पहले इंडियन एयरलाइन्स) ने मुंबई से उड़ान भरी थी.

अधिकारियों का कहना है कि इंडियन के कॉल सेंटर में एक फ़ोन आया था जिसमें कहा गया था कि दुबई जा रहे विमान में कोई संदिग्ध चरमपंथी है जिसके पास विस्फोटक हो सकते हैं.

विमान के दुबई पहुँचने के बाद उसे सैन्य क्षेत्र में ले जाया गया और फिर यात्रियों सहित पूरे विमान की तलाशी ली गई.

विमान में कुछ न मिलने के बाद कहा गया है कि फ़ोन पर मिली सूचना सिर्फ़ अफ़वाह थी.

इसके बाद विमान को उसके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वापस मुंबई की उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ग़ान विमान दुर्घटना में 14 की मौत
02 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
हैरान-परेशान 12 यात्री मुंबई पहुँचे
26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
वायु सेना में पायलटों की कमी
10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मिग-25 विमानों को कहा जाएगा अलविदा
09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>