BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 सितंबर, 2006 को 15:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'संस्कृत के विद्वान अर्थ तय करें'

सादिक़ का कहना है कि वंदे मातरम् से बड़ा मुद्दा अशिक्षा है
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष कल्बे सादिक़ ने वंदे मातरम् विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि संस्कृत और इस्लाम के विद्वानों को एक साथ बैठकर वंदे मातरम् का अर्थ तय करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर वंदे मातरम् का अर्थ मातृभूमि को सलाम करना या उसकी प्रशंसा करना है तो मुसलमानों को कोई एतराज़ नहीं होना चाहिए.

उनका कहना है कि अगर इसका अर्थ पूजा या इबादत से है तो मुसलमानों को इस पर एतराज़ होना स्वाभाविक है क्योंकि इस्लाम साफ़ शब्दों में बताता है कि अल्लाह को छोड़कर किसी और की पूजा नहीं की जा सकती.

शियाओं के वरिष्ठ धर्मगुरू कल्बे सादिक़ ने कहा कि शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए 7 सितंबर को मुसलमान बच्चे स्कूल ज़रूर जाएँ और वहाँ प्रार्थनाओं में हिस्सा लें और वे वहाँ 'वंदे' शब्द के बिना ही राष्ट्र गीत गा सकते हैं.

 वंदे मातरम् कोई अहम या बड़ा मुद्दा नहीं है, उससे बड़ा मुद्दा तो अशिक्षा का है जिसकी वजह से कई बार मुसलमान गुमराह हो जाते हैं
मौलाना कल्बे सादिक़

उन्होंने अपनी 'निजी राय' व्यक्त करते हुए कहा, "वंदे मातरम् कोई अहम या बड़ा मुद्दा नहीं है, उससे बड़ा मुद्दा तो अशिक्षा का है जिसकी वजह से कई बार मुसलमान गुमराह हो जाते हैं."

उन्होंने कहा कि वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी से बातचीत करके एक संयुक्त बयान देना चाहते थे लेकिन मौलाना नदवी के शहर से बाहर होने के कारण बातचीत नहीं हो पाई.

मौलाना सादिक़ ने कहा कि इस मुद्दे से भारतीय जनता पार्टी कोई फ़ायदा नहीं उठा पाएगी क्योंकि लोग बहुत समझदार हो गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली कई राज्य सरकारों ने सरकारी स्कूलों में वंदे मातरम् के गायन को अनिवार्य करने की घोषणा की है लेकिन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री संसद में एक बयान देकर स्पष्ट कर चुके हैं कि वंदे मातरम् का गायन किसी के लिए कोई बाध्यता नहीं है.

भारत का राष्ट्र ध्वजराष्ट्रगीत पर राजनीति
वंदे मातरम् का मुद्दा उठाने के पीछे कोई राजनीतिक खेल है? एक विश्लेषण.
एक विहिप कार्यकर्तागाना होगा वंदेमातरम
मध्यप्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रत्येक माह वंदेमातरम का गायन होगा.
सैयद अहमद बुख़ारीशाही इमाम की राय...
जामा मस्जिद के शाही इमाम वंदे मातरम् को 'थोपने' के ख़िलाफ़ हैं.
बकिम चंद्र चट्टोपाध्यायराष्ट्रवादी साहित्यकार
बहुमुखी प्रतिभा के धनी बंकिम चंद्र के जीवन और रचनाओं के बारे में पढ़ें.
इससे जुड़ी ख़बरें
जिनके लिए तिरंगा भगवान है
14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
आज़ादी के छह दशक बाद हिंदी साहित्य
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>