|
बेग ने त्यागपत्र देने की घोषणा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री और पीडीपी के प्रमुख नेता मुज़फ्फर हुसैन बेग ने घोषणा की है कि वे शनिवार को मंत्रिपद से इस्तीफ़ा दे देंगे. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद दिल्ली से श्रीनगर लौटते हैं, तो वे उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंप देंगे. बीबीसी संवाददाता के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद उनसे नाराज़ थे क्योंकि उन्होंने सरकार के आठ नए ज़िले बनाने के फ़ैसले का समर्थन किया था क्योंकि ये दोनो पार्टियों के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का भाग था. लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया कि सईद को इस पर क्या आपत्ति थी. बेग का कहना था कि वे गठबंधन सरकार को अस्थिर नहीं करना चाहते और पीपुल्स डेमौक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर जनता पर मध्यावधि चुनाव थोपना नहीं चाहते. तनाव घटेगा पर्यवेक्षकों का मानना है कि भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-पीडीपी गठबंधन की सरकार के बीच हाल में जो तनाव पैदा हुए थे वे इस घोषणा के बाद घट जाएँगे. तनाव तब पैदा हुआ था जब पीडीपी ने सरकार में उपमुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के विधायक दल के नेता मुज़फ्फर हुसैन बेग को विधायक दल के नेतृत्व से हटा दिया. पर्यवेक्षकों के अनुसार राजनीतिक हलकों में ये चर्चा है कि बेग का कांग्रेस के मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद की ओर झुकाव पीडीपी के नेतृत्व को रास नहीं आया. शुक्रवार को बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बेग ने कहा था कि पीडीपी में कई कट्टरपंथी लोग हैं जो चाहते हैं कि गठबंधन सरकार में भी शामिल रहें और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पर हमले भी करते रहें लेकिन वे इस नीति के हक़ में नहीं हैं. उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया था कि वे अकेले नहीं हैं और 19 विधायकों के संपर्क में हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कश्मीर पर कड़ा रुख़ छोड़ सकते हैं'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'शांति प्रक्रिया में प्रगति संतोषजनक'06 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री चुनाव जीते27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे आज़ाद 27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुफ़्ती-सोनिया बैठक में फ़ैसला नहीं23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में राजनीतिक संकट26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस शहरी निकाय चुनाव में पीडीपी आगे06 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||