|
भारत ने अलगाववादियों की सूची सौंपी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने बांग्लादेश को 112 अलगाववादियों की सूची सौंपते हुए उन्हें भारत के हवाले करने की माँग की है. भारत सरकार का कहना है कि ये सभी बांग्लादेश को ठिकाना बना कर पूर्वोत्तर राज्यों में अलगाववादी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. मेघालय की राजधानी शिलॉंग में बुधवार को दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश को इन अलगाववादी नेताओं की सूची सौंपी गई. भारतीय सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी कुमार दत्ता ने बीबीसी को बताया कि जिन अलगाववादियों की सूची बांग्लादेश रायफ़ल्स यानी बीडीआर को सौंपी गई है उनके बारे में पक्के सबूत हैं कि वो सीमा पार अपना ठिकाना बनाए हुए हैं. सूची में असम के अलगावादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम यानी उल्फ़ा के नेता अरबिंद राजखोवा, परेश बरूआ और अनूप चेतिया का नाम भी शामिल है. चेतिया हाल ही में बांग्लादेश की एक जेल से रिहा हुए हैं. उन्हें 10 साल पहले बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ़्तार किया था अभी केंद्र सरकार और उल्फ़ा के बीच बातचीत की कोशिशें चल रही है. हाल ही में सुरक्षा बलों ने उल्फ़ा के ख़िलाफ़ कार्रवाई रोकने की घोषणा की है. बीएसएफ़ अधिकारी कुमार दत्ता ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय अलगाववादी संगठनों के बांग्लादेश में 172 प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं. इनकी सूची भी बीडीआर अधिकारियों को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश रायफ़ल्स ने भारत की ओर से मिली जानकारी की सत्यता की जाँच करने और इसके आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. ग़ौरतलब है कि अब तक बांग्लादेश सरकार अपनी सरजमीं पर भारत में सक्रिय अलगाववादियों की उपस्थिति से इनकार करता रहा है. हालाँकि हाल ही में बांग्लादेशी सुरक्षा बलों ने अलगाववादियों के ठिकानों पर हमला भी किया है और पकड़े गए कुछ अलगावादियों को भारत को सौंपा भी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवादी' केंद्र नष्ट किए जाएँ-राजनाथ13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विपक्ष और पुलिस के बीच झड़पें11 जून, 2006 | पहला पन्ना बांग्लादेश में दो को मौत की सज़ा29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत और बांग्लादेश के बीच दो समझौते21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बुद्धदेव ने बांग्लादेश पर आरोप लगाए11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में 'चरमपंथी' गिरफ़्तारी02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||