|
कोला में कीटनाशक विवाद में नया मोड़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्वास्थ्य मंत्रालय की कोला मामले पर गठित विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को कहा है कि सीएसई की रिपोर्ट असंतुलित है और पर्याप्त जानकारी नहीं देती है. जाँच समिति ने अपनी 60 पेज की रिपोर्ट में कहा है कि सीएसई ने कोला पेयों के बारे में जो रिपोर्ट दी है उसमें कई ऐसी जानकारियाँ नहीं है जिनके आधार पर रिपोर्ट के नतीजे को सही माना जा सके. उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदौस ने मंगलवार को लोकसभा में दिए गए एक वक्तव्य में कहा है कि सरकार कोला पेयों के लिए मानक स्थापित करने के लिए काम कर रही है और इसके लिए चार महीने का वक़्त लग सकता है. उन्होंने बताया कि कोला पेयों में तीन तरह के मानक देखने की ज़रूरत है. पहला पानी, दूसरा मीठे पदार्थ और तीसरा अन्य रसायन. इनमें से पानी के लिए तो मानक तय है पर बाकी के लिए काम हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "मानक स्थापित करने के लिए हम जाँच-परीक्षण कर रहे हैं और आशा है कि जनवरी 2007 तक मानक तय किए जा सकेंगे." आरोप-प्रत्यारोप स्वास्थ्य मंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब उनके मंत्रालय की ओर से सीएसई की रिपोर्ट को ग़लत करार दिया गया है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएसई ने कहा है कि सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. संस्था की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि सरकार को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है बल्कि कंपनियों के स्वास्थ्य की चिंता है. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों पर्यावरण के मुद्दे पर काम करने वाली संस्था सीएसई ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत में बिक रहे कई कोला पेयों में कीटनाशक तय से अधिक मात्रा में हैं और इससे लोगों के स्वास्थ्य पर ग़लत असर पड़ेगा. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भारत के कुछ राज्यों में राज्य सरकारों ने कोला पेयों पर प्रतिबंध लगा दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'प्रभावित हो सकता है अमरीकी निवेश'13 अगस्त, 2006 | कारोबार ब्रितानी विशेषज्ञों ने कोक को 'सुरक्षित' कहा14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कीटनाशक तो माँ के दूध में भी-पवार05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस केरल हाईकोर्ट कोकाकोला के पक्ष में02 जून, 2005 | भारत और पड़ोस कीटनाशक की जगह पेप्सी-कोक01 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||