|
ब्रितानी विशेषज्ञों ने कोक को 'सुरक्षित' कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोका कोला ने ब्रितानी वैज्ञानिकों की मदद से साबित करने की कोशिश की है कि भारत में बिकनेवाले शीतलपेय पूरी तरह से 'सुरक्षित' हैं. भारत के छह राज्यों ने शीतलपेयों पर यह कहते हुए आंशिक या पूरी तौर से पाबंदी लगा दी है कि इनमें नुक़सानदायक कीटनाशक हैं. दिल्ली में एक पत्रकारवार्ता में वैज्ञानिकों ने कहा कि जो परीक्षण उन्होंने किए हैं, उनके मुताबिक शीतलपेय यूरोपीय मानकों के अनुरूप हैं. लेकिन भारत की एक ग़ैरसरकारी संस्था ने इन परीक्षणों पर सवाल उठाए हैं. ये परीक्षण लंदन स्थित सेंट्रल साइंस लेबोरेटरी ने किए हैं और यह प्रयोगशाला खाद्य पदार्थों में कीटनाशकों की मात्रा के परीक्षण के लिए जानी जाती है. इसके पहले अमरीका के अंतरराष्ट्रीय व्यापार उपमंत्री फ्रैंक लेविन ने चेतावनी दी थी कि कोका कोला और पेप्सी पर प्रतिबंध से अमरीकी निवेश पर असर पड़ सकता है. दोनों शीतलपेय निर्माता अपने उत्पादों को पूरी तरह सुरक्षित बताते हैं. सीएसई के आरोप ग़ौरतलब है कि भारत की एक जानी मानी ग़ैरसरकारी संस्था ने हाल में कहा था कि कई शीतल पेयों में अब भी कीटनाशकों की भारी मात्रा मौजूद है और ये मात्रा पहले की तुलना में अधिक हैं. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (सीएसई) ने एक अध्ययन के आधार पर ये आरोप लगाए हैं. सीएसई ने तीन साल पहले एक सर्वेक्षण करके शीतल पेयों में ज़हरीले कीटनाशक होने की बात कही थी और सीएसई का कहना है कि ये मात्रा पहले की तुलना में और अधिक पाई गई है. उल्लेखनीय है कि सीएसई के आरोपों के बाद काफी बहस हुई थी और जाँच के लिए संसदीय समिति का भी गठन किया गया था. सीएसई की प्रमुख सुनीता नारायण का कहना था कि शीतल पेय की बड़ी कंपनियां कीटनाशकों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध नहीं हैं. सीएसई की मांग है कि इसके लिए मानक बनाए जाएं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय पर भी इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था. सीएसई की नई रिपोर्ट के अनुसार शीतल पेयों के 11 ब्रांडों के 57 नमूनों में से सभी में तीन से छह कीटनाशक पाए गए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'प्रभावित हो सकता है अमरीकी निवेश'13 अगस्त, 2006 | कारोबार केरल में कोक और पेप्सी पर प्रतिबंध09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कीटनाशक तो माँ के दूध में भी-पवार05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पेप्सी, कोक को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'शीतल पेयों में कीटनाशक और अधिक'02 अगस्त, 2006 | विज्ञान पेप्सी ने की कोक वालों की 'मदद'06 जुलाई, 2006 | कारोबार बोतल में कंडोम, पेप्सी को दंड26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में पेप्सी, कोक पर प्रतिबंध03 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||