BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 जुलाई, 2006 को 09:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेप्सी ने की कोक वालों की 'मदद'
कोक
कोका कोला और पेप्सी की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है
अमरीका में तीन लोगों पर कोका कोला के व्यापार संबंधी गुप्त दस्तावेज चुराने और उन्हें प्रतिद्वंद्वी कंपनी पेप्सी को बेचने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.

इन तीन लोगों में कोका कोला के मुख्यालय में काम करने वाली एक कर्मचारी जोया विलियम्स भी शामिल है जिन्होंने कथित तौर पर कोका कोला के नए पेय का फार्मूला चुराया.

आरोपों के अनुसार इन तीनों ने यह फार्मूला पेप्सी को बेचने की कोशिश की 15 लाख डॉलर में. लेकिन पेप्सी ने यह जानकारी दे दी अमरीकी खुफिया विभाग औऱ कोका कोला को जिसके बाद छानबीन हुई और ये तीनों लोग पकड़े गए.

 प्रतियोगिता बहुत कठिन है लेकिन हमें वैध तरीके अपनाने चाहिए
पेप्सी प्रवक्ता

जोया विलियम्स के दो साथी थे इब्राहिम डिमसन और एडमंड दुहाने.

कोका कोला का कहना है कि उनका फार्मूला बचा हुआ है और ये किसी ग़लत हाथ में नहीं गया है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी नेविले इसडेल का कहना था कि यह फार्मूला उनकी कंपनी की जान है.

उधर पेप्सी के प्रवक्ता डेव डेसको का कहना था कि उनकी कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वी की मदद कर के खुश है. उन्होंने कहा " प्रतियोगिता बहुत कठिन है लेकिन हमें वैध तरीके अपनाने चाहिए."

महत्वपूर्ण फार्मूला

कोका कोला
ऐसा शायद पहली बार है कि पेप्सी ने ही कोक की मदद की है

जांचकर्ताओं के अनुसार मई के महीने में खुद को डिर्क कहने वाले एक व्यक्ति ने पेप्सी को पत्र लिखकर दावा किया कि वो कोका कोला में उच्च पद पर काम करता है और उसके पास ख़ास सूचना है जिसे वो बेचना चाहता है.

जांच से जुड़े लोगों का कहना है कि एक एफबीआई एजेंट ने अपनी पहचान छुपा कर डिर्क से एक एयरपोर्ट के पास जून महीने में मुलाक़ात की. डिर्क असल में इब्राहिम डिमसन था.

इस मुलाक़ात में डिमसन ने कथित तौर पर एफबीआई एजेंट को कुछ दस्तावेज़ और नए पेय का नमूना दिया.

इसके बदले एजेंट ने डिमसन को 30 हज़ार डॉलर की राशि दी औऱ बाद में 45 हज़ार डॉलर देने का वादा किया.

27 जून को एक अन्य एफबीआई एजेंट ने डिमसन के समक्ष बाकी दस्तावेज़ और फार्मूले खरीदने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद तीनों अभियुक्तों की धरपकड़ की गई .

जांचकर्ताओं का कहना है कि जोया विलियम्स ने कोका कोला ने नए पेय से जुड़े दस्तावेज़ चुराए और नया पेय पदार्थ छुपाकर अपने बैग में रख लिया जिसे वो कार्यालय से बाहर लाने में सफल रही.

इससे जुड़ी ख़बरें
कीटनाशक की जगह पेप्सी-कोक
01 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
बोतल में कंडोम, पेप्सी को दंड
26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>