|
पेप्सी ने की कोक वालों की 'मदद' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में तीन लोगों पर कोका कोला के व्यापार संबंधी गुप्त दस्तावेज चुराने और उन्हें प्रतिद्वंद्वी कंपनी पेप्सी को बेचने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. इन तीन लोगों में कोका कोला के मुख्यालय में काम करने वाली एक कर्मचारी जोया विलियम्स भी शामिल है जिन्होंने कथित तौर पर कोका कोला के नए पेय का फार्मूला चुराया. आरोपों के अनुसार इन तीनों ने यह फार्मूला पेप्सी को बेचने की कोशिश की 15 लाख डॉलर में. लेकिन पेप्सी ने यह जानकारी दे दी अमरीकी खुफिया विभाग औऱ कोका कोला को जिसके बाद छानबीन हुई और ये तीनों लोग पकड़े गए. जोया विलियम्स के दो साथी थे इब्राहिम डिमसन और एडमंड दुहाने. कोका कोला का कहना है कि उनका फार्मूला बचा हुआ है और ये किसी ग़लत हाथ में नहीं गया है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी नेविले इसडेल का कहना था कि यह फार्मूला उनकी कंपनी की जान है. उधर पेप्सी के प्रवक्ता डेव डेसको का कहना था कि उनकी कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वी की मदद कर के खुश है. उन्होंने कहा " प्रतियोगिता बहुत कठिन है लेकिन हमें वैध तरीके अपनाने चाहिए." महत्वपूर्ण फार्मूला
जांचकर्ताओं के अनुसार मई के महीने में खुद को डिर्क कहने वाले एक व्यक्ति ने पेप्सी को पत्र लिखकर दावा किया कि वो कोका कोला में उच्च पद पर काम करता है और उसके पास ख़ास सूचना है जिसे वो बेचना चाहता है. जांच से जुड़े लोगों का कहना है कि एक एफबीआई एजेंट ने अपनी पहचान छुपा कर डिर्क से एक एयरपोर्ट के पास जून महीने में मुलाक़ात की. डिर्क असल में इब्राहिम डिमसन था. इस मुलाक़ात में डिमसन ने कथित तौर पर एफबीआई एजेंट को कुछ दस्तावेज़ और नए पेय का नमूना दिया. इसके बदले एजेंट ने डिमसन को 30 हज़ार डॉलर की राशि दी औऱ बाद में 45 हज़ार डॉलर देने का वादा किया. 27 जून को एक अन्य एफबीआई एजेंट ने डिमसन के समक्ष बाकी दस्तावेज़ और फार्मूले खरीदने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद तीनों अभियुक्तों की धरपकड़ की गई . जांचकर्ताओं का कहना है कि जोया विलियम्स ने कोका कोला ने नए पेय से जुड़े दस्तावेज़ चुराए और नया पेय पदार्थ छुपाकर अपने बैग में रख लिया जिसे वो कार्यालय से बाहर लाने में सफल रही. | इससे जुड़ी ख़बरें कोल्ड ड्रिंक पर विवाद गरमाया | भारत और पड़ोस हंगामेदार रहा मॉनसून सत्र | भारत और पड़ोस "शीतलपेयों में कीटनाशकों की रिपोर्ट सही"04 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस कीटनाशक की जगह पेप्सी-कोक01 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में पेप्सी, कोक पर प्रतिबंध03 मई, 2005 | भारत और पड़ोस बोतल में कंडोम, पेप्सी को दंड26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||