|
'कट्टरवाद के खिलाफ़ कड़े क़दम उठाएँ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि कट्टरवाद पर लगाम कसने के लिए पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को और क़दम उठाने चाहिए. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जब भी किसी चरमपंथी को पकड़ा जाता है, तो उनके तार कहीं न कहीं पाकिस्तान से जुड़े पाए जाते हैं. बेनज़ीर भुट्टो ने कहा कि चरमपंथ के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की लड़ाई के तहत धार्मिक पार्टियों और चरमपंथी संगठनों के प्रभाव को कम करने की ज़रूरत है. लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों की इस बात के लिए तारीफ़ भी की कि ब्रिटेन से जाने वाले एक विमान को उड़ाने की कथित साज़िश रचने वालों को पकड़ लिया गया. बेनज़ीर भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा माहौल बनाए जाने की ज़रूरत है जहाँ उदारवादी विचारधारा पनप सके. बेनज़ीर भुट्टो 1988-1990 और 1993-1996 यानी दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकीं हैं. 1990 और फिर 1996 में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उनकी सरकार बर्ख़ास्त कर दी गई थी. बेनज़ीर भुट्टो ने 1996 में पाकिस्तानी सेना द्वारा सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही ख़ुद देश से राजनीतिक निर्वासन ले रखा है. अब वे ज़्यादातर दुबई या फिर लंदन में रहती हैं. इस साल मई में बेनज़ीर भुट्टो और पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने लंदन में मुलाकात की थी. इस बैठक में दोनों साझा मोर्चा बनाने पर सहमत हुए थे और 'लोकतंत्र के एक घोषणापत्र' पर भी हस्ताक्षर किए थे. पाकिस्तान में अगले साल आम चुनाव है और दोनों की मुलाकात को चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुशर्रफ़ 31 जुलाई तक सत्ता छोड़ दें'02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर और नवाज़ साझा मोर्चे पर सहमत14 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर और नवाज़ ने हाथ मिलाया25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'अदालत बुलाए तो जाने के लिए तैयार हूँ'27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भुट्टो-ज़रदारी को 'रैड नोटिस'26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर निजी यात्रा पर भारत आईं01 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||