|
नेपाल में माओवादियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के दक्षिणी ज़िले बरदिया में हज़ारों लोगों ने माओवादी विद्रोहियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है. ये लोग एक नागरिक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि हत्या के ख़िलाफ़ जो लोग भी हैं, उन्हें कड़ी सज़ा दी जाए. बरदिया ज़िले के मदहा गाँव में गुरुवार को एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के लिए माओवादी विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने एक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने ज़िले के प्रशासनिक केंद्र गुलरिया में आम हड़ताल का आह्वान किया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हमलावर को सार्वजनिक रूप से पेश किया जाए. प्रदर्शन उन्होंने माओवादी विद्रोही नेताओं से हत्या के लिए माफ़ी मांगने को कहा. नेपाल में माओवादियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन ऐसे समय हुआ है जब उन पर फ़िरौती, अपहरण और हत्याओं के आरोप लग रहे हैं. सांसदों ने भी माओवादियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन किया है. लेकिन माओवादियों ने इन आरोपों से इनकार किया है. हालाँकि शीर्ष माओवादी नेताओं ने ये वादा भी किया है कि वे आरोपों की जाँच करवाएँगें. इस साल के शुरू में कई राजनीतिक दलों ने मिलकर राजशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन किया था. जिसके कारण नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र को अंतरिम सरकार बहाल करनी पड़ी थी. माओवादी विद्रोहियों और अंतरिम सरकार के बीच शांति प्रक्रिया भी चल रही है और कई महत्वपूर्ण समझौते भी हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पहले बड़े बदलाव हों: प्रचंड17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में सेना प्रमुख को हटाने की माँग16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस राजा की भूमिका पूरी तरह ख़त्म हो-प्रचंड14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हथियारों के मुद्दे पर हो गई सहमति09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'नेपाल में बातचीत टूटने के कगार पर'07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'कोइराला भूल गए कि सत्ता कैसे मिली'07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस राजपरिवार के पास 1700 एकड़ ज़मीन04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में राजशाही से जुडा विधेयक 01 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||