BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 अगस्त, 2006 को 11:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में माओवादियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
नेपाल प्रदर्शन
नेपाल में प्रदर्शनों का दौर चल रहा है
नेपाल के दक्षिणी ज़िले बरदिया में हज़ारों लोगों ने माओवादी विद्रोहियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है. ये लोग एक नागरिक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि हत्या के ख़िलाफ़ जो लोग भी हैं, उन्हें कड़ी सज़ा दी जाए. बरदिया ज़िले के मदहा गाँव में गुरुवार को एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी.

इस हत्या के लिए माओवादी विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने एक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

लोगों ने ज़िले के प्रशासनिक केंद्र गुलरिया में आम हड़ताल का आह्वान किया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हमलावर को सार्वजनिक रूप से पेश किया जाए.

प्रदर्शन

उन्होंने माओवादी विद्रोही नेताओं से हत्या के लिए माफ़ी मांगने को कहा. नेपाल में माओवादियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन ऐसे समय हुआ है जब उन पर फ़िरौती, अपहरण और हत्याओं के आरोप लग रहे हैं.

सांसदों ने भी माओवादियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन किया है. लेकिन माओवादियों ने इन आरोपों से इनकार किया है.

हालाँकि शीर्ष माओवादी नेताओं ने ये वादा भी किया है कि वे आरोपों की जाँच करवाएँगें. इस साल के शुरू में कई राजनीतिक दलों ने मिलकर राजशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन किया था.

जिसके कारण नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र को अंतरिम सरकार बहाल करनी पड़ी थी. माओवादी विद्रोहियों और अंतरिम सरकार के बीच शांति प्रक्रिया भी चल रही है और कई महत्वपूर्ण समझौते भी हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पहले बड़े बदलाव हों: प्रचंड
17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
हथियारों के मुद्दे पर हो गई सहमति
09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'नेपाल में बातचीत टूटने के कगार पर'
07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'कोइराला भूल गए कि सत्ता कैसे मिली'
07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
राजपरिवार के पास 1700 एकड़ ज़मीन
04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में राजशाही से जुडा विधेयक
01 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>