|
संजय दत्त को भी फ़ैसले का इंतज़ार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के मामले में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त भी फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. संजय दत्त पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई बम धमाकों के लिए लिए आई हथियारों की खेप में से एके-56 रायफ़ल अपने पास रख ली थी. इस आरोप में संजय दत्त को 18 महीने जेल में बिताने पड़े थे और वो इस समय जमानत पर हैं. टाडा अदालत का फ़ैसला सुनाए जाने से एक दिन पहले बुधवार को संजय दत्त अपनी बहन और सांसद प्रिया के साथ मुबंई के सिद्धि विनायक मंदिर गए और पूजा अर्चना की. संजय दत्त को जब गिरफ़्तार किया गया था, उस दौरान उनका फ़िल्मी कैरियर शीर्ष पर था. वो खलनायक फ़िल्म की मॉरीशस में शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान मुंबई पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए कहा. मुंबई पहुंचने के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया और वो जेल भेज दिए गए. लंबी क़ानूनी लड़ाई लगभग 18 महीने चली लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद संजय दत्त को जमानत मिल सकी थी. हालांकि इस दौरान रिलीज़ हुई फ़िल्म खलनायक हिट हो गई. संजय दत्त कहते आए हैं कि वो निर्दोष हैं और मुंबई बम धमाकों में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. ग़ौरतलब है कि इस मामले में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त सहित, अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और दाऊद इब्राहिम सहित 123 लोगों पर आरोप हैं. अबू सलेम पर आरोप है कि वो 1993 के मुंबई बम धमाकों में शामिल थे और उन्होंने ही संजय दत्त को रायफ़ल दी थी. अबू सलेम इस समय पुलिस हिरासत में हैं. उन्हें और मोनिका बेदी को पुर्तगाल में गिरफ़्तार किया गया था. ग़ौरतलब है कि 12 मार्च, 1993 में हुए एक के बाद हुए कई विस्फोटों में ढाई सौ से भी अधिक लोगों की जानें गई थीं और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 1993 मुंबई बम धमाकों का फ़ैसला आज 09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके : न्याय का इंतज़ार09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 1993 के विस्फोट: फ़ैसला 10 अगस्त को27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िदगी दूर से ही सामान्य सी दिखती है26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों में पहली गिरफ़्तारियाँ21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस हमें बेवजह बदनाम किया जा रहा है:सीमी13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे'12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||