|
माओवादियों की धमकी पर भारत चिंतित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में माओवादी संगठनों के भारतीय उद्योगपतियों और होटलों में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों को देश छोड़ने की धमकी देने की ख़बरों पर भारत सरकार ने चिंता जताई है. भारत सरकार का कहना है कि उसने इस विषय में नेपाल सरकार से उच्च स्तर पर बात की है. नेपाल में काम करने वाले भारतीय उद्योगपतियों से माओवादियों द्वारा ज़बरदस्ती पैसे वसूलने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं. दरअसल नेपाल के होटलों में काम करनेवाले कुछ भारतीय कर्मचारियों ने काठमांडू में भारतीय दूतावास जा कर यह शिकायत की कि उन्हें माओवादियों ने नेपाल छोड़ने की धमकी दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने इस बात की पुष्टि की कि नेपाल में होटल चलानेवाली एक कंपनी के निदेशक ने भारतीय दूतावास को ऐसी धमकियों के बारे में सूचित किया है. नवतेज सरना का कहना था कि धमकी की शिकायत भारतीय दूतावास में दर्ज हुई है जिसमें नेपाल रिक्रिएशन सेंटर के कार्यकारी निदेशक राकेश वाधवा ने कहा है कि उन्हें माओवादियों से संबद्ध ऑल नेपाल होटल एंड रेस्तरां एम्लाइज़ यूनियन के लोगों ने धमकी दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और नेपाल सरकार से इस संबंध में बात की है. हालांकि काठमांडू में समय पत्रिका के संपादक युबराज घिमिरे का कहना है कि इस तरह की धमकी देनेवालों को नेपाली माओवादियों के नेतृत्व का किस हद तक आशीर्वाद प्राप्त है, अभी कहा नहीं जा सकता. उनका कहना था कि लेकिन इतना साफ़ है कि इस तरह की घटनाओं से नेपाल सरकार और माओवादियों के बीच चल रही वार्ताएं प्रभावित हो सकती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'व्यावसायिक हितों की रक्षा की जाएगी'08 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों को मनाने में भारत का हाथ'22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कोइराला की मनमोहन से मुलाक़ात07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में राजशाही से जुडा विधेयक 01 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाली सेना प्रमुख से पूछताछ होगी28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी राजदूत शांति नहीं चाहते'02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल से उत्साहित हैं भारत के नक्सलवादी07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||