BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 जून, 2006 को 10:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'व्यावसायिक हितों की रक्षा की जाएगी'
राम शरण महत
भारत ने नेपाल के जनआंदोलन को पूरा समर्थन दिया था
नेपाल के वित्त मंत्री रामशरण महत ने कहा है कि नेपाल में भारतीय व्यावसायिक हितों की रक्षा की जा रही है और आने वाले दिनों में नेपाल में विदेशी निवेश को और बढ़ावा दिया जाएगा.

भारतीय उद्योग समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में महत ने कहा कि नेपाल में भारतीय निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

यह पूछे जाने पर पूर्व में भारतीय व्यावसायिक हितों पर माओवादियों के हमले हुए है क्या यह भारत को वहाँ निवेश से रोकेगा नही, महत का कहना था कि ये घटनाएं बहुत अधिक नहीं हुई हैं और आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं और कम हो जाएँगी.

महत का कहना था कि माओवादी भी अपने को वैध ताकत के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं और ऐसे में वो कतई नहीं चाहेंगे कि व्यवसायी और पड़ोसी देश उनसे नाराज़ हों.

सीआईआई के कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में महत ने निवेश के लिए नेपाल के बेहतरीन माहौल की वकालत की वहीं यह भी कहा कि नेपाल में अब तेज़ी से ज़बरदस्त विकास की संभावना बन रही हैं.

भारत द्वारा दी जा रही मदद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमारी ज़रुरतें जिस तरह की हैं वो सबकुछ भारत तो नहीं कर सकता लेकिन जिस तरह से हमें मदद मिली है उससे हम समग्रता में संतुष्ट हैं. "

हालांकि बार बार पूछे जाने पर भी महत ने यह नहीं बताया कि भारत ने नेपाल को कितना पैकेज दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में बाद में घोषणा की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>