BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 जुलाई, 2006 को 15:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिसकर्मियों ने ली पढ़ाने की जिम्मेदारी

पढ़ाई
पुलिस थाने में पढ़ाई की व्यवस्था से गाँव वाले भी उत्साहित हैं
भारत और पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में एक पुलिस थाने ने अपराध नियंत्रण के साथ साथ थाने में बच्चों को पढ़ाने का काम भी हाथ में लिया है.

पुलिस थाने की पाठशाला में प्रतिदिन 80 से ज़्यादा बच्चे तालीम लेने आते हैं. पुलिस यहाँ गुरूजी की भूमिका में है.

रामसर पुलिस स्टेशन के बैरक से गूंजती बच्चों की आवाज़ इस बात की ओर संकेत करती है कि सरहद पर पुलिस की छवि बदल रही है.

थाने की बैरक में न तो मुल्ज़िमों की चीख़ पुकार का शोर है और न ही उन्हें प्रताड़ना देते पुलिस वालों की तल्ख़ आवाज़.

पुलिस थाने में चल रही इस स्कूल में ज़्यादातर बच्चे या तो मुस्लिम लोक गायक माँगणियार बिरादरी के हैं या वे बच्चे जो ग़रीबी के कारण स्कूल की दहलीज़ पर नहीं चढ़ सके.

थाने को गुरूकुल बनाने वाले रामसर के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार कहते हैं, "पहले बच्चे तो क्या उनके अभिभावक भी पुलिस का नाम सुनते ही डरते थे. अब भय दूर हो गया है. बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ संगीत का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है."

पुलिस ने अपने दम पर ‘मिड डे मील’ की भी व्यवस्था की है. बच्चों ने कुछ पकवान और फल तो पहली बार यहीं आकर देखे.

नन्हें सपने

रामसर के सरपंच मोती मालू कहते हैं कि थाने का स्कूल सरकारी स्कूल से कहीं बेहतर साबित हो रहा है.

तीसरी कक्षा का छात्र स्वरूप खाँ पढ़लिख कर थानेदार बनना चाहता है. बच्चों की आँखों में भविष्य के सुनहरे सपने तैरने लगे हैं. नन्ही सुशीला बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है तो कोई और बच्चा शिक्षक.

 पहले बच्चे तो क्या उनके अभिभावक भी पुलिस का नाम सुनते ही डरते थे. अब भय दूर हो गया है. बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ संगीत का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है
इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार

बैरक को स्कूल का प्रतिरूप देने से पहले एक एक सिपाही को इस काम के लिए प्रेरित किया गया. स्थानीय लोगों ने भी बड़ी मदद की.

पहले लोग थाने से हथकड़ी लगे लोगों को आते जाते देखते थे. अब भारत माता की जयकार करते बच्चे देखते हैं, तो उन्हे सुकून मिलता है.

इस बदले हुए परिदृश्य ने सरहद के एक निजी शिक्षक शाकिर खाँ को इतना प्रभावित किया कि वे कम पैसे पर भी इन बच्चों को पढ़ाने चले आए.

थार के बियाबान मरूस्थल में विकास की रफ़्तार धीमी है. पिछड़ेपन का घना अंधेरा है. ऐसे में थाने के बैरक से शुरू हुआ यह छोटा सा प्रयास शायद परिवर्तन की गति को तेज़ कर सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
मौत की मन्नत माँगने को मजबूर....
05 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
तलाक़ पर रोक का फ़ैसला
12 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>