BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 जून, 2006 को 07:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अजमेर विवाद खड़ा करने वाला निलंबित

अजमेरशरीफ़
दरगाह प्रबंधन ने पहले ही सफ़ाई दे दी थी कि रोक नहीं लगने जा रही है
राजस्थान में अजमेर स्थित ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में औरतों के आने पर प्रतिबंध की माँग उठाने वाले एफ़एस हसन चिश्ती को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.

ये फ़ैसला शुक्रवार की रात ख़ादिमों की बैठक में लिया गया.

ख़ादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सरवर चिश्ती ने बताया कि निलंबन के बाद एफ़एस हसन चिश्ती एक महीने तक ज़ियारत नहीं करवा सकेंगे.

इसका मतलब ये है कि उन्हें एक महीने तक चढ़ावे से हिस्सा नहीं मिल सकेगा.

उल्लेखनीय है कि एफ़एस हसन चिश्ती ने मुख्य मज़ार के सामने बैठकर औरतों की इबादत पर ऐतराज़ जताते हुए कहा था कि इससे मर्दों की नमाज़ में ख़लल पैदा होता है.

हालांकि दरगाह प्रबंधन ने कहा था कि यह महज़ प्रबंधन की समस्या है, जिसे ठीक कर लिया जाएगा.

लेकिन हसन चिश्ती की इस माँग के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और प्रबंधन को अपनी ओर से सफ़ाई देनी पड़ी थी कि दरगाह में महिलाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अजमेर मामले की जाँच की मांग
31 मार्च, 2002 | पहला पन्ना
घड़ी वाली दरगाह है एकता की डोर
12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>