BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 जुलाई, 2006 को 10:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भारत-पाक शांति वार्ता नहीं रुकनी चाहिए'
डी राजा
सीपीआई नेता ने शांति वार्ता की वकालत की
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने कहा है कि मुंबई धमाके के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच जारी शांति वार्ता नहीं रुकनी चाहिए.

सीपीआई का कहना है कि अगर शांति वार्ता रुकी तो इसका मतलब 'आतंकवादियों' के हाथ में खेलना हुआ. सीपीआई नेता डी राजा और गुरुदास दास गुप्ता ने कहा कि शांति वार्ता जारी रहनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "हम इस बात से सहमत नहीं कि शांति वार्ता रुकनी चाहिए. मुंबई में आतंकवादी हमला शांति वार्ता को पटरी से उतारने और देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए किया गया है."

सीपीआई नेताओं ने कहा कि 'आतंकवादियों' को अपने मक़सद में क़ामयाब होने का मौक़ा नहीं देना चाहिए.

कार्रवाई

लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मनमोहन सिंह सरकार को पाकिस्तान से कड़ाई से यह कहना चाहिए कि वह अपने यहाँ सभी 'आतंकवादी' कैंप को नष्ट करे.

सीपीआई ने मुंबई धमाके के मामले में ख़ुफ़िया एजेंसियों के साथ समन्वय न कर पाने के लिए गृह मंत्रालय की आलोचना की.

उन्होंने कहा कि देश में कई ख़ुफ़िया एजेंसियाँ हैं लेकिन उन्हें मुंबई धमाके के बारे में पता नहीं चला. उन्होंने आरोप लगाया कि ख़ुफ़िया एजेंसियों के बीच आपस में कोई समन्वय नहीं.

सीपीआई नेताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस स्थिति में गृह मंत्रालय क्या कर रहा है. सीपीआई नेता गुरुदास दास गुप्ता और अज़ीज़ पाशा ने हाल ही में मुंबई का दौरा किया और वहाँ की स्थिति की समीक्षा की..

इन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की भी कड़ी आलोचना की और कहा कि पार्टी धमाके से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मदद के लिए तैयार' मुशर्रफ़
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत के आरोप बेबुनियाद: पाकिस्तान
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे'
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>