|
'संघर्ष में श्रीलंका के 12 सैनिक मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई ने दावा किया है कि बट्टीकलोवा में सेना और विद्रोहियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 12 सैनिक मारे गए हैं. एलटीटीई का कहना है कि संघर्ष में उसके चार लड़ाके भी मारे गए हैं. श्रीलंका की सेना ने बीबीसी को ये जानकारी दी है कि उसके कुछ सैनिक लापता हैं. इससे पहले देश के पूर्वोत्तर में स्थित त्रिंकोमाली में एक नाविक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना के लिए भी एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. सेना के अनुसार बुधवार को हुए अलग-अलग हमलों में चार लोग मारे गए. इनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. सेना ने इसके लिए एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है. विचार-विमर्श कोलंबो स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कुछ दिनों की शांति के बाद ताज़ा हमला हुआ है. इस सप्ताह के शुरू में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपने सलाहकारों से इस बात पर चर्चा की थी कि एलटीटीई के साथ सत्ता में साझेदारी की योजना पर कैसे काम हो. एलटीटीई की मानें तो सेना के साथ संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब क़रीब 60 सरकारी सैनिक एलटीटीई के नियंत्रण वाले इलाक़े में घुसे. इस इलाक़े में क़रीब 200 विद्रोहियों ने सैनिकों को घेर लिया. कोलंबो स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस संख्या की पुष्टि करना संभव नहीं. हालाँकि श्रीलंका की सेना ने स्पष्ट किया है कि उसके सैनिक एलटीटीई के नियंत्रण वाले इलाक़े में नहीं गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें संघर्षविराम के पर्यवेक्षकों की अहम बैठक29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई राष्ट्रपति का विद्रोहियों पर आरोप27 जून, 2006 | भारत और पड़ोस आत्मघाती विस्फोट में जनरल की मौत26 जून, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई समयसीमा बढ़ाने पर राज़ी24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सरकार को एलटीटीई की माँग नामंज़ूर22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस शांति वार्ता की पेशकश के बीच गोलीबारी19 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना और विद्रोहियों में संघर्ष17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||