BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 जुलाई, 2006 को 14:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बलूचिस्तान में 23 चरमपंथी मारे गए
सुरक्षाकर्मी
बलूचिस्तान में सक्रिय चरमपंथी स्वायत्तता की माँग कर रहे हैं
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 21 कबायली लड़ाके मारे गए हैं और 12 अन्य घायल हुए हैं.

बलूचिस्तान के प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता राज़िक बुक्ती ने बताया कि चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ रविवार सुबह उस समय शुरु हुई जब सुरक्षाकर्मी डेरा बुगती के एक इलाके में तलाशी अभियान में जुटे थे.

इसी दौरान वहाँ विद्रोहियों ने गोलीबारी शुरु कर दी जिसका सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया.

राज़िक बुक्ती ने बताया कि इस अभियान के बाद कम से कम 50 हथियारबंद लड़ाकों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

पहाड़ी इलाकों में छिपे विद्रोही लड़ाकों के खिलाफ़ पाकिस्तानी सेना खोजी अभियान चला रही है.

पाकिस्तानी अधिकारियों ने पिछले हफ़्ते भी मुठभेड़ में 30 लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया था लेकिन कबायली संगठनों ने इसे झूठ करार दिया था.

खनिज संपदा से भरपूर बलूचिस्तान में सक्रिय कबायली लड़ाकों और सुरक्षाबलों के बीच आए दिन झड़पें होती रहती है.

कबायली विद्रोही खनिज संसाधनों पर नियंत्रण के लिए स्वायत्तता देने की माँग कर रहे हैं.

विद्रोही लड़ाके यहाँ स्थित गैस पाइपलाइन को भी कई बार निशाना बना चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्वेटा में विस्फोट, 'पाँच' की मौत
12 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>