|
पूर्व बलूच मुख्यमंत्री अपराधी घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने शनिवार को बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के अध्यक्ष सरदार अख़्तर मैंगल को अपराधी घोषित कर दिया है. अदालत ने बताया है कि अख़्तर पर इसी वर्ष पाँच अप्रैल को सेना के खूफ़िया विभाग के दो अधिकारियों का अपहरण करने और उन्हें बंधक बनाने का आरोप है. इसके बाद पुलिस ने सरदार अख़्तर, उनके यहाँ काम करने वाले चार कर्मचारियों और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ इस वारदात में शामिल होने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. इन लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि सेना के इन दोनों अधिकारियों को सरदार अख़तर के घर पर क़रीब दो घंटे तक बंधक बना कर रखा गया. इस दौरान इन अधिकारियों को प्रताड़ित भी किया गया. इस घटना के बाद आठ अप्रैल को ही सरदार अख़्तर के यहाँ काम करने वाले चारों कर्मचारियों को गिरफ़्तार कर लिया गया था पर दो बार वारंट जारी किए जाने के बावजूद सरदार अख़्तर को गिरफ़्तार नहीं किया जा सका. सरदार अख़्तर अदालत में चल रही सुनवाई के कारण अभी तक बचे हुए थे पर अब अदालत ने भी उन्हें अपराधी करार दिया है और इस बाबत चार जुलाई को अगली सुनवाई होनी है. उधर सरदार अख़्तर के वकील ने सिंध हाईकोर्ट में इस अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ एक पुनर्विचार याचिका दायर की है. | इससे जुड़ी ख़बरें बलूचिस्तानः पाकिस्तान का पिछड़ा प्रांत02 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में धमाका, 26 बाराती मारे गए10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस तीर्थयात्री राजस्थान के रास्ते सिंध पहुँचे30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सरहद पार स्थित शक्तिपीठ हिंगलाज30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में झड़पें, कई 'मरे'22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'बलूचिस्तान में सैनिक कार्रवाई में 19 मरे'21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||