|
एम्स के डॉक्टरों की हड़ताल ख़त्म | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के निदेशक डॉक्टर वेणुगोपाल की बर्खास्तगी पर रोक के दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है. एम्स फ़ैकल्टी एसोसिएशन, रेसीडेंट्स डॉक्टर्स और मेडिकल छात्रों की सामान्य सभा की एक बैठक में हाईकोर्ट के फ़ैसले का विस्तार से अध्ययन करने के बाद ये निर्णय लिया गया. एम्स के अलावा दिल्ली के अन्य अस्पतालों में भी चल रही डॉक्टरों की हड़ताल ख़त्म हो गई है. उल्लेखनीय है कि डॉक्टर वेणुगोपाल की बर्खास्तगी के विरोध में बुधवार से डॉक्टर और मेडिकल छात्र हड़ताल पर चले गए थे और उन्होंने एम्स में बाह्य चिकित्सा कक्ष (ओपीडी) और आपातकालीन सेवाएँ ठप्प कर दी थीं. बाद में दिल्ली के कई अन्य मेडिकल संस्थानों ने समर्थन देते हुए हड़ताल की घोषणा कर दी थी. लेकिन शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने डॉक्टर वेणुगोपाल को एम्स के निदेशक पद से बर्ख़ास्त करने के संचालन समिति के फ़ैसले पर रोक लगा दी. हड़ताल ख़त्म करने की घोषणा करते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि वे मरीज़ों के हित में हड़ताल ख़त्म कर रहे हैं. छात्र संगठन के नेता सस्मित सारंगी के हवाले से समाचार एजेंसी यूएनआई ने कहा है, "मरीज़ों को ध्यान में रखते हुए हड़ताल ख़त्म की जा रही है और आपातकालीन सेवाएँ तत्काल बहाल की जा रही हैं." इससे पहले चार डॉक्टरों ने अपना आमरण अनशन ख़त्म किया. समाचार एजेंसियों के अनुसार वेणुगोपाल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद एम्स परिसर में मेडिकल छात्रों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मिठाइयाँ बाँटीं. | इससे जुड़ी ख़बरें डॉक्टर वेणुगोपाल की बर्ख़ास्तगी पर रोक07 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस एम्स के निदेशक बर्ख़ास्त, हड़ताल घोषित05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस हड़ताल से बुरी तरह प्रभावित एम्स07 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस स्वायत्तता बनाम राजनीतिक दखलंदाज़ी06 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस हड़ताली डॉक्टर काम पर लौटे01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'अब और बातचीत करने की ज़रूरत नहीं'30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री का नया प्रस्ताव भी नामंज़ूर28 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'कब मिलेंगे एम्स जैसे अस्पताल?'21 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||