BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उनकी बात जो 'गुमशुदा' हैं
बीबीसी का कार्यक्रम
बीबीसी के कार्यक्रम को काफ़ी सराहना मिली है
बीबीसी उर्दू सेवा ने पिछले दिनों ऐसे पाकिस्तानी लोगों से जुड़े मुद्दों पर एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया जो लापता हैं.

बीबीसी उर्दू डॉट कॉम के इस विशेष कार्यक्रम में पाकिस्तान के सूचना मंत्री सहित ऐसे लोगों ने भी शिरकत की जो कि इन गुमशुदा लोगों के परिवारों से हैं.

उर्दू ऑनलाइन सेवा ने अपने संवाददाताओं की मदद से 40 लोगों की एक सूची भी तैयार की जो गुमशुदा हैं.

संवाददाताओं के मुताबिक पाकिस्तान में ऐसे लोगों की संख्या सैकड़ों में है जो कि लापता हैं पर इनके बारे में कोई सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.

इस एक घंटे के कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीबीसी उर्दू के मज़हर ज़ैदी ने बताया, "लापता लोगों के परिवार के सदस्य रो रहे थे और एक दूसरे को दिलासा भी दे रहे थे. इन लोगों ने सूचना मंत्री से पूछा कि क्या वजह है कि अभी तक इन लापता लोगों को न तो न्यायालयों में पेश किया गया है और न ही उनपर स्पष्ट रूप से कोई आरोप लगाया गया है."

बीबीसी उर्दू डॉट कॉम के संपादक वहीद मिर्ज़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने मकसद में काफ़ी सफल रहा है.

मामले

पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर एक कबायली इलाके के पास एक पत्रकार हयातुल्लाह ख़ान का शव मिला था. इसके बाद पाकिस्तान में लोगों के लापता होने के मुद्दे पर बहस बाद तेज़ हो गई है.

 लापता लोगों के परिवार के सदस्य रो रहे थे और एक दूसरे को दिलासा भी दे रहे थे. इन लोगों ने सूचना मंत्री से पूछा कि क्या वजहें हैं कि अभी तक इन लापता लोगों को न तो न्यायालयों में पेश किया गया है और न ही उनपर स्पष्ट रूप से कोई आरोप लगाया गया है
मज़हर ज़ैदी, बीबीसी उर्दू सेवा

पत्रकार हयातुल्लाह पिछले वर्ष दिसंबर महीने में लापता हो गए थे. लापता लोगों में अधिकतर लोग ऐसे हैं जो राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं.

पाकिस्तान के पत्रकारों और हयातुल्लाह ख़ान के परिवार के लोगों का मानना है कि उनको पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने अगवा कर लिया था.

उधर इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की न्यायिक जाँच कराई जाएगी.

जिन 40 लापता लोगों के बारे में इस कार्यक्रम में बताया गया उनमें से एक है मुज़फ़्फ़र भुट्टो. भुट्टो राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे जिन्हें वर्ष 2005 में कराची में गिरफ़्तार कर लिया गया था.

मुज़फ़्फ़र भुट्टो के भाई ने बताया कि उनका तब से अब तक कोई पता नहीं चला है जबकि इस बारे में कई बार परिवार के लोगों ने जानकारी माँगी है.

कार्यशालाकाफ़ी अच्छा अनुभव था
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की वेब पत्रकारिता कार्यशालाओं का आयोजन सफल रहा
इससे जुड़ी ख़बरें
अपेक्षा से अधिक अच्छा रहा यह अनुभव
10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
अमरीकी सैनिक दल अब भी लापता
01 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>