BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 फ़रवरी, 2005 को 04:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में यात्री विमान लापता
बोइंग 737
बोइंग 737 विमान पर सौ से ज़्यादा लोग सवार थे
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि एक निजी कंपनी का यात्री विमान लापता हो गया है. विमान पर 100 से ज़्यादा लोग सवार थे.

विमान हेरात से काबुल की उड़ान पर था.

काम एयर का बोइंग 737 विमान का संपर्क काबुल हवाई अड्डे से तब टूट गया जब बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण से वहाँ उतरने की इजाज़त नहीं दी गई.

हालाँकि जब विमान का ट्रैफ़िक कंट्रोल से संपर्क था तब चालक दल ने किसी तकनीकी समस्या का ज़िक्र नहीं किया था.

काम एयर के मालिक ज़मारी कामगर ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार दोपहर हेरात से उड़ान भरने से पहले विमान में कोई तकनीकी समस्या नहीं थी.

उल्लेखनीय है कि काम एयर अफ़ग़ानिस्तान का एकमात्र निजी एयरलाइंस है.

News image
काबुल में जम कर बर्फ़ गिरी है

पिछले साल बनी कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती हैं.

इससे पहले ऐसी ख़बरें आईं थीं कि 96 यात्रियों और चालक दल के आठ सदस्यों के साथ विमान पाकिस्तानी शहर पेशावर पहुँचा था, लेकिन बाद में यह बात ग़लत साबित हुई.

काबुल और उसके पास अचानक भारी हिमपात होने के कारण उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है.

सिर्फ़ छह घंटे में वहाँ 10 सेंटीमीटर से ज़्यादा बर्फ़ गिरी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>