|
अफ़ग़ानिस्तान में यात्री विमान लापता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि एक निजी कंपनी का यात्री विमान लापता हो गया है. विमान पर 100 से ज़्यादा लोग सवार थे. विमान हेरात से काबुल की उड़ान पर था. काम एयर का बोइंग 737 विमान का संपर्क काबुल हवाई अड्डे से तब टूट गया जब बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण से वहाँ उतरने की इजाज़त नहीं दी गई. हालाँकि जब विमान का ट्रैफ़िक कंट्रोल से संपर्क था तब चालक दल ने किसी तकनीकी समस्या का ज़िक्र नहीं किया था. काम एयर के मालिक ज़मारी कामगर ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार दोपहर हेरात से उड़ान भरने से पहले विमान में कोई तकनीकी समस्या नहीं थी. उल्लेखनीय है कि काम एयर अफ़ग़ानिस्तान का एकमात्र निजी एयरलाइंस है.
पिछले साल बनी कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती हैं. इससे पहले ऐसी ख़बरें आईं थीं कि 96 यात्रियों और चालक दल के आठ सदस्यों के साथ विमान पाकिस्तानी शहर पेशावर पहुँचा था, लेकिन बाद में यह बात ग़लत साबित हुई. काबुल और उसके पास अचानक भारी हिमपात होने के कारण उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. सिर्फ़ छह घंटे में वहाँ 10 सेंटीमीटर से ज़्यादा बर्फ़ गिरी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||